मोहाली: किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल का कहना है कि उन्होंने अपने खिलाड़ियों से फील्डिंग में सुधार करने के लिए कहा था और टीम के सदस्यों ने ऐसा ही किया. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मंगलवार रात खेले गए मैच में पंजाब ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 14 रनों से हराया दिया.


पंजाब क्रिकेट संघ के आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी कर कोलकाता के सामने 168 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे गौतम गंभीर की कप्तानी वाली टीम हासिल नहीं कर पाई और 153 रन ही बना सकी.


मैक्सवेल ने कहा, "मैंने अपने खिलाड़ियों को फील्डिंग में सुधार के लिए कहा था और आज (मंगलवार) के मैच में मुझे वो सुधार देखने को मिला. अक्षर पटेल ने इस क्रम में एक उदाहरण पेश किया."


पंजाब के कप्तान मैक्सवेल ने कहा, "स्पिन गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. राहुल तेवतिया ने शानदार गेंदबाजी की. पहली ही गेंद पर मुझे यह एहसास हो गया था कि स्पिन गेंदबाज ही इस पिच पर कुछ कमाल कर सकते हैं. हमने जिस प्रकार की फील्डिंग और गेंदबाजी की, वह शानदार थी. गेंदबाज जानते थे कि उन्हें कहां योजना को लागू करना है और उन्होंने उसे बखूबी लागू भी किया. हम अपने प्रशंसकों को जश्न मनाने का मौका देना चाहते थे."