Glenn Maxwell Century: मैक्सवेल ने बेटे लोगन को डेडिकेट की सेंचुरी, RCB ने सोशल मीडिया पर शेयर की दिलचस्प पोस्ट
Australia vs Netherlands: ग्लेन मैक्सवेल ने दिल्ली में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए विश्व कप का सबसे तेज शतक जड़ा. उन्होंने अपने बेटे को यह शतक डेडिकेट किया.
Glenn Maxwell Century Australia vs Netherlands: ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गगनचुंबी छक्के लगाकर इतिहास रच दिया. मैक्सवेल ने विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच आयोजित हो रहे मैच में महज 40 गेंदों में शतक पूरा कर लिया. मैक्सवेल ने यह शतक अपने नवजात बेटे लोगन को डेडिकेट किया है. इंडियन प्रीमियर लीग की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इसको लेकर दिलचस्प पोस्ट शेयर की है.
दरअसल मैक्सवेल ने नीदरलैंड्स के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए बैटिंग करते हुए 44 गेंदों में 106 रन बना डाले. उन्होंने इस दौरान 9 चौके और 8 छक्के लगाए. आरसीबी ने मैक्सवेल की पारी को लेकर एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट शेयर की है. इसमें लिखा कि मैक्सवेल ने यह शतक अपने नवजात बेटे लोगन मैक्सवेल को डेडिकट किया है. मैक्सवेल ने मैच में नीदरलैंड्स के खिलाड़ी लोगन वान बीक के खिलाफ 7 गेंदों में 18 रन बनाए. इस दौरान 57.14 का स्ट्राइक रेट रहा. अंत में लोगन ने ही उन्हें आउट किया.
ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली में पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 399 रन बना डाले. इस दौरान मैक्सवेल ने रिकॉर्ड तोड़ शतक जड़ा. इससे पहले डेविड वॉर्नर ने शतक लगाया. वॉर्नर ने 93 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन बनाए. उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के लगाए. स्टीव स्मिथ ने 68 गेंदों में 71 रन बनाए. लाबुशेन ने 47 गेंदों में 62 रन बनाए. जोश इंग्लिस 12 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए. ओपनर मार्श 9 रन बनाकर आउट हो गए थे.
Maxwell 🤝 Logan
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) October 25, 2023
- Dedicated the century to his newborn son Logan Maverick Maxwell who just arrived in India ahead of this game 🥰
- Smashed Logan van Beek for 18 runs in 7 balls at a strike rate of 257.14 🤩
- Eventually got out to Logan 😅#PlayBold #AUSvNED #CWC23 pic.twitter.com/oPWxPPRN6v
यह भी पढ़ें : AUS vs NED: दिल्ली में नीदरलैंड्स के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल का कहर, ऑस्ट्रेलिया के लिए रिकॉर्ड तोड़ शतक