Glenn Maxwell Century Australia vs Netherlands: ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गगनचुंबी छक्के लगाकर इतिहास रच दिया. मैक्सवेल ने विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच आयोजित हो रहे मैच में महज 40 गेंदों में शतक पूरा कर लिया. मैक्सवेल ने यह शतक अपने नवजात बेटे लोगन को डेडिकेट किया है. इंडियन प्रीमियर लीग की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इसको लेकर दिलचस्प पोस्ट शेयर की है.


दरअसल मैक्सवेल ने नीदरलैंड्स के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए बैटिंग करते हुए 44 गेंदों में 106 रन बना डाले. उन्होंने इस दौरान 9 चौके और 8 छक्के लगाए. आरसीबी ने मैक्सवेल की पारी को लेकर एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट शेयर की है. इसमें लिखा कि मैक्सवेल ने यह शतक अपने नवजात बेटे लोगन मैक्सवेल को डेडिकट किया है. मैक्सवेल ने मैच में नीदरलैंड्स के खिलाड़ी लोगन वान बीक के खिलाफ 7 गेंदों में 18 रन बनाए. इस दौरान 57.14 का स्ट्राइक रेट रहा. अंत में लोगन ने ही उन्हें आउट किया.


ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली में पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 399 रन बना डाले. इस दौरान मैक्सवेल ने रिकॉर्ड तोड़ शतक जड़ा. इससे पहले डेविड वॉर्नर ने शतक लगाया. वॉर्नर ने 93 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन बनाए. उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के लगाए. स्टीव स्मिथ ने 68 गेंदों में 71 रन बनाए. लाबुशेन ने 47 गेंदों में 62 रन बनाए. जोश इंग्लिस 12 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए. ओपनर मार्श 9 रन बनाकर आउट हो गए थे. 






यह भी पढ़ें : AUS vs NED: दिल्ली में नीदरलैंड्स के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल का कहर, ऑस्ट्रेलिया के लिए रिकॉर्ड तोड़ शतक