Glenn Maxwell vs Afghanistan: ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया है. दरअसल, एक वक्त अफगानिस्तान की जीत लय दिख रही थी, ऑस्ट्रेलिया हार के कगार पर खड़ा था. लेकिन ग्लेन मैक्सवेल का कैच छोड़ना अफगानिस्तान टीम को महंगा पड़ा. ग्लेन मैक्सवेल ने अकेले दम पर ऑस्ट्रेलिया को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. ग्लेन मैक्सवेल 128 गेंदों पर 201 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 21 चौके और 10 छक्के जड़े. एक वक्त ऑस्ट्रेलिया के 7 खिलाड़ी 91 रनों पर पवैलियन लौट चुके थे, लेकिन इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस ने कंगारूओं को जीत तक पहुंचा दिया.
मुजीब उर रहमान ने छोड़ा था ग्लेन मैक्सवेल का कैच
जब ग्लेन मैक्सवेल 33 रनों के स्कोर पर खेल रहे थे, उस वक्त नूर अहमद की गेंद पर मुजीब उर रहमान ने कैच छोड़ दिया. इसके बाद अंपायर ने ग्लेन मैक्सवेल को एलबीडब्ल्यू करार दिया, लेकिन किस्मत ने ग्लेन मैक्सवेल का साथ दिया और वह रिव्यू में नॉटआउट रहे. इस तरह नूर अहमद की गेंद पर मुजीब उर रहमान का कैच टपकाना अफगानिस्तान को भारी पड़ा. ग्लेन मैक्सवेल ने अकेले दम पर ऑस्ट्रेलिया को अविश्वसनीय जीत दिला दी. इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के 12 प्वॉइंट्स हो गए हैं. अब कंगारूओं के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह आसान हो गई है.
202 रनों की पार्टनरशिप में पैट कमिंस ने बनाए 12 रन...
ग्लेन मैक्सवेल अफगानिस्तान टीम पर अकेले भारी पर गए. दरअसल, ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस के बीच 202 रनों की पार्टनरशिप हुई, लेकिन पैट कमिंस का योगदान महज 12 रन रहा. इस तरह ग्लेन मैक्सवेल के दबदबे का अंदाजा लगाया जा सकता है. पैट कमिंस 68 गेंदों पर 12 रन बनाकर नाबाद लौटे, लेकिन बाकी का काम पूरा कर दिया ग्लेन मैक्सवेल ने. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया 91 रनों पर 7 विकेट गवांकर हार के कगार पर खड़ी थी, लेकिन अफगानिस्तान के गेंदबाजों के पास ग्लेन मैक्सवेल का कोई जवाब नहीं था.
ये भी पढ़ें-