IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बुरी खबर, पूरी तरह न होने की वजह से बाहर हो सकते हैं ग्लेन मैक्सवेल
Glenn Maxwell Update: आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले ग्लेन मैक्सवेल ने RCB को बड़ा झटका दिया है. उन्होंने कहा कि उनका पैर 100 प्रतिशत फिट नहीं है.
Glenn Maxwell, IPL 2023: आईपीएल 2023 बहुत करीब आ गया है. टूर्नामेंट शुरू होने में सिर्फ कुछ दिन ही बाकी हैं. इस सीज़न एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पूरी तैयारी में दिख रही है, लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है. टीम के स्टार बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल पूरी तरह फिट नहीं है. मैक्सवेल ने खुद अपनी फिटनेस का अपडेट दिया. उन्होंने बताया कि उन्हें पूर्णत: फिट होने में महीने लगेंगे.
नवंबर 2022 में ग्लेन मैक्सवेल के पैर में फ्रैक्चर हुआ था. उन्हें चोट बर्थडे पार्टी में लगी थी. इसके बाद वो करीब 6 महीनों तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो गए थे. वो आईपीएल 2023 के लिए बेंगलुरु पहुंच गए हैं, लेकिन इससे पहले उन्होंने अपनी इंजरी पर बड़ा अपडेट दिया जो बेंगलुरु के लिए चिंता का विषय बन सकता है.
100 प्रतिशत ठीक होने में कुछ महीने लगेंगे
आरसीबी के सोशल मीडिया के ज़रिए पोस्ट की गई एक वीडियो के ज़रिए मैक्सवेल ने बताया, “पैर ठीक है. मुझे 100 प्रतिशत ठीक होने में कुछ महीने लगेंगे. उम्मीद है कि यह (पैर) टूर्नामेंट में के लिए अच्छा हो और भी अपना काम करेगा. बल्लेबाज़ ने आगे बात करते हुए कहा, “आखिरकार कुछ साल बाद वापसी कर रहा हूं. यह काफी रोमांचक है और मैं अपने घरेलू प्रशंसकों के सामने खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं.”
Maxi is ready to take off at the Chinnaswamy! Here’s what he had to say about playing in front of our home crowd, and his fitness.#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 @Gmaxi_32 pic.twitter.com/9poXw6F8Sp
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 25, 2023
गौरतलब है कि हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ के पहले मैच में दिखाई दिए थे. इस मैच में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 8 रन बनाए थे और गेंदबाज़ी में 2 ओवर फेंके थे, जिसमें 7 रन खर्च किए थे.
अच्छा रहा था आईपीएल 2022
बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए मैक्सवेल ने आईपीएल 2022 के 13 मैचों में 27.36 की औसत और 169.10 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 301 रन बनाए थे. इसमें उन्होंने एक अर्धशतक लगाया था. वहीं, गेंदबाज़ी में कुल 6 विकेट चटकाए थे, जिसमें उनकी इकॉनमी 6.88 की रही थी.
ये भी पढ़ें...