होबार्ट: त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया के इस जीत में ग्लेन मैक्सवेल की ताबड़तोड़ पारी भी शामिल है जिन्होंने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ कर टी-20 में दूसरा शतक भी पूरा किया.


ऑस्ट्रेलिया के दो ओवर में तीन विकेट गिरने के बाद मैक्सवेल को नाबाद 103 रन की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. उनकी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के 156 रन के लक्ष्य को 19वें ओवर में पांच विकेट पर 161 रन बनाकर हासिल किया.


शतक के अलावा मैक्सवेल ने गेंदबाजी में भी धामाकेदार प्रर्दशन किया. मैक्सवेल ने गेंदबाजी के दौरान 10 रन खर्च तीन विकेट भी झटके. टी-20 में ऐसा पहली हुआ है कि किसी खिलाड़ी बल्लेबाजी में शतक के साथ गेंदबाजी के दौरान तीन विकेट लिया हो.


इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे मैक्सवेल ने 58 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और चार छक्के मारे. लक्ष्य का पीछा करने उतरे ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. डेविड विली ने पहले ओवर में ही तीन गेंद के भीतर डेविड वार्नर (04) और क्रिस लिन (00) को पवेलियन भेजा.


मैकसवेल ने डार्सी शार्ट (30) के साथ तीसरे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला और फिर एलेक्स कैरी (नाबाद 05) के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई. विली ने 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए.


इससे पहले इंग्लैंड के बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों मैक्सवेल (10 रन पर तीन विकेट) और एशटन एगर (15 रन पर दो विकेट) के सामने परेशानी का सामना करना पड़ा और टीम नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी.


डेविड मालन ने 36 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 50 रन बनाए. एलेक्स हेल्स और कप्तान इयोन मोर्गन ने 22-22 रन बनाए. टीम ने अपने अंतिम छह विकेट सिर्फ 33 रन जोड़कर गंवाए.