Glenn Maxwell: एक वक्त था जब ग्लेन मैक्सवेल को "IPL फ्रॉड" कहा जाता था. दरअसल, ऐसा इसलिए कहा जाता था क्योंकि टीमें ऑक्शन के दौरान भारी-भरकम पैसे खर्च कर मैक्सवेल को अपने साथ जोड़ती थी. लेकिन मैक्सवेल का प्रदर्शन काफी फीका रहता था. साल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने जब मैक्सवेल को 4.25 करोड़ की बड़ी कीमत देकर खरीदा तब फैंस ने कई सवाल किए थे. बहरहाल, मैक्सवेल के लिए यह सीजन शानदार रहा है. यह आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस सीजन अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए बॉल और बैट दोनों से योगदान दे रहा है. गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ अहम मैच में मैक्सवेल ने अपनी शानदार पारी से टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की प्लेऑफ की उम्मीद अब भी बरकरार है.


बैट के साथ बॉल से भी दिखाया दम


इससे पहले 2021 ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने ग्लेन मैक्सवेल पर भारी भरकम पैसे खर्च कर अपने साथ जोड़ा था. वहीं, 2022 मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने ग्लेन मैक्सवेल को रीटेन किया था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का यह फैसला शानदार रहा है. मैक्सवेल इस सीजन बल्लेबाजी के साथ-साथ बॉलिंग में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्लेन मैक्सवेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए अब तक 26 मैचों में 9 विकेट लिए हैं. वहीं, इस दौरान मैक्सवेल की इकॉनमी भी शानदार रही है. पावरप्ले और मिडिल ओवर्स में मैक्सवेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए शानदार बॉलिंग ऑप्शन साबित हुए हैं. 


पिछले 2 सालों में बनाए IPL करियर के 34 फीसदी रन


वैसे तो ग्लेन मैक्सवेल पिछले 10 सालों से इस लीग का हिस्सा हैं. लेकिन पिछले 2 सीजन में मैक्सवेल ने शानदार प्रदर्शन किया है. दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के साथ जुड़ने के बाद मैक्सवेल ने IPL करियर के 34 प्रतिशत रन पिछले दो सालों में बनाए हैं. मैक्सवेल इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स DC), मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS)के लिए खेल चुके हैं. इस सीजन वह अब तक 11 मैचों में 172 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 268 रन बना चुके हैं. गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ अहम मैच में मैक्सवेल ने 18 बॉल पर 40 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं, इसके अलावा शानदार बॉलिंग भी की. इसके अलावा इस मैच में उन्होंने शानदार कैच भी पकड़ा.


ये भी पढ़ें-


Deepak Chahar Wedding Date: IPL के ठीक बाद शादी करेंगे दीपक चाहर, जया भारद्वाज के साथ आगरा में लेंगे सात फेरे


IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद पर भारी पड़ी कप्तान विलियमसन की खराब फॉर्म? जानें क्यों प्लेऑफ तक नहीं पहुंची टीम