AUS Vs SL 1st ODI: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली. हालांकि ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने बारिश से प्रभावित मैच में ऑस्ट्रेलिया को नामुमकिन लग रही जीत दिला दी. मैक्सवेल ने 51 गेंद में 80 रन की पारी खेली और इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.


श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए. हालांकि बारिश आने की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 44 ओवर में 282 रन का बेहद ही मुश्किल लक्ष्य मिला. 


ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत भी काफी खराब रही. दूसरे ओवर में ही डेविड वार्नर बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए. फिंच ने स्मिथ के साथ मिलकर पारी को संभाला. दूसरे विकेट के दोनों खिलाड़ियों में 67 रन की साझेदारी हुई. फिंच 44 रन बनाकर आउट हुए.


मैक्सवेल ने संभाला मोर्चा


स्मिथ ने 53, लाबुशेन ने 24, स्टोइनिस ने 44 और कैरी ने 21 रन की पारी खेलकर किसी तरह से ऑस्ट्रेलिया को मैच में बनाए रखा. लेकिन 35.3 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 228 के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए. यहां से मैच पूरी तरह से श्रीलंका के पाले में जा चुका था.


हालांकि ग्लेन मैक्सवेल ने अकेले दम पर मोर्चा संभाल लिया. मैक्सवेल ने 51 गेंद पर खेली गई 80 रन की नाबाद पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए. मैक्सवेल ने इस पारी की बदौलत 9 गेंद शेष रहते हुए ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत दिला दी. श्रीलंका की ओर से हसरंगा ने चार विकेट लेकर मैच को रोमांचक बनाने में कोई कसर नहीं रहने दी.


इससे पहले श्रीलंका की ओर से कुशल मेंडिस ने 86 रन की नाबाद पारी खेली. निशंका भी अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे. ऑस्ट्रेलिया के लिए लाबुशेन ने 19 रन देकर दो विकेट लिए.


Rishabh Pant ने गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय, कहा- 15 रन कम रह गए थे, लेकिन...