Most Hundreds in T20I: टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम पर था, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने भी उनकी बराबरी कर ली है. मैक्सवेल ने 28 नवंबर को गुवाहाटी के मैदान पर भारत के खिलाफ हुए टी20 मैच में एक नाबाद शतकीय पारी खेली, और ऑस्ट्रेलिया की हारी हुई बाजी को जीत में बदल दिया. मैक्सवेल ने 48 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 8 छक्के शामिल थे.


हारी हुई बाजी के मैक्सवेल ने जीत में बदला


इस शानदार पारी के बदौलत मैक्सवेल ने ना सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई बल्कि इस सीरीज में भी जीवित रखा है. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही यह 5 मैचों की टी20 सीरीज 2-1 पर आ गई है, और बाकी के दो मैच क्रमश: रायपुर और बेंगलुरू में खेले जाएंगे. बहरहाल मैक्सवेल ने अपने इस शानदार शतक के बदौलत टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है.


रोहित के बराबर आए मैक्सवेल


टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 4 शतक रोहित शर्मा ने लगाए हैं, और अब ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल भी अपने 4 टी20 शतकों के साथ रोहित के बराबर आ गए हैं. रोहित शर्मा ने 140 टी20 पारियों में चार शतक लगाए थे, लेकिन मैक्सवेल ने सिर्फ 92 टी20 पारियों में ही यह कमाल कर दिखाया है. मैक्सवेल का अंतरराष्ट्रीट टी20 में बेस्ट स्कोर नाबाद 145 रनों का है, जबकि रोहित शर्मा का बेस्ट स्कोर 118 रनों का है.  इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म का नाम है, जिन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट में 3 शतक लगाए हैं.


बहरहाल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैच की बात करें तो, इसी मैच में भारत के रुतुराज गायकवाड़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने. उन्होंने 57 गेंदों में 123 रनों की नाबाद पारी खेली थी, और टीम के स्कोर को 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 222 रनों तक पहुंचाया था, लेकिन मैक्सवेल की पारी ने ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 225 रनों पर पहुंचा दिया और मैच जीत लिया.


यह भी पढ़ें: प्रसिद्ध कृष्णा ने बनाया एक खास रिकॉर्ड, टी20 में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले भारतीय गेंदबाज बने