RCB New Captain Name: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीज़न का बिगुल बज गया है. इस बार यह लीग और भी ज्यादा रोमांचक होने वाली है, क्योंकि आगामी सीज़न में आठ के बजाय 10 टीमें हिस्सा लेंगी. इसके अलावा अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. ऐसे में कोई भी खिलाड़ी किसी भी टीम में जा सकता है. वहीं विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ के दौरान साफ कर दिया था कि वह अगले सीज़न में बतौर बल्लेबाज़ ही टीम के साथ जुड़े रहेंगे. ऐसे में इस बार फ्रेंचाइजी नए कप्तान को चुनेगी.


टी20 इंटरनेशनल से टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी भी छोड़ दी थी. हालांकि, उन्होंने साफ कर दिया था कि वह अपने अंतिम मैच तक आरसीबी का हिस्सा ही रहेंगे. मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को रिटेन किया है. 


IND vs SA 2nd ODI: कल भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा दूसरा वनडे, जानें पिच रिपोर्ट से लेकर Playing 11


ग्लेन मैक्सवेल को मिल सकती है कप्तानी


जानकारी के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल को आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की कप्तानी मिल सकती है. मैक्सवेल बेहतरीन फॉर्म में हैं और उन्होंने पिछले सीज़न में भी शानदार प्रदर्शन किया था. 


पिछले सीज़न ऐसा रहा था मैक्सवेल का प्रदर्शन


आईपीएल 2020 में एक भी छक्का नहीं लगाने वाले ग्लेन मैक्सवेल को आरसीबी ने आईपीएल 2021 की नीलामी में मोटी रकम में खरीदा था. मैक्सवेल भी फ्रेंचाइजी के भरोसे पर खरे उतरे थे. आईपीएल 2021 के 15 मैचों में मैक्सवेल ने 42.75 की औसत और 144.10 के स्ट्राइक रेट से 513 रन बनाए थे. इस दौरान मैक्सवेल के बल्ले से 48 चौके और 21 छक्के निकले थे.


MS Dhoni से Rohit Sharma तक, इन क्रिकेटरों ने ऐसे किया था अपने पार्टनर को प्रपोज, एक ने तो मैच के बाद स्टेडियम में की सगाई