Glenn Maxwell & Mitchel Marsh: एशेज 2023 के पहले दोनों टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया. वहीं, दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच रविवार से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला गया, जो विवादों से भरा रहा. दरअसल, इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो की स्टंपिंग पर काफी विवाद हुआ था. बहरहाल, अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़ा फैसला लिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और तेज गेंदबाज मिचेल मार्श का नाम इंग्लैंड के टूर्नामेंट द हंड्रेड से वापस लेने का फैसला किया. यानि, द हंड्रेड में ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श नजर नहीं आएंगे.
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और तेज गेंदबाज मिचेल मार्श द हंड्रेड में लंदन स्पिरिट टीम का हिस्सा हैं. मैक्सवेल और मार्श को 1.31 करोड़ को रकम देकर लंदन स्पिरिट ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया था, लेकिन अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा फैसला लिया है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह फैसला क्यों लिया?
हालांकि, जॉनी बेयरस्टो विवाद से इस मसले का कोई लेना देना नहीं है. दरअसल, भारत में अक्टूबर-नवंबर में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. इसके मद्देनजर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने दोनों ही खिलाड़ी को वर्कलोड कम करने को कहा था. बहरहाल, दोनों खिलाड़ियों ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बात मान ली है. दोनों खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है.
रविवार से खेला जाएगा तीसरा एशेज टेस्ट...
गौरतलब है कि रविवार से ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. वहीं, इस टेस्ट के लिए मेजबान इंग्लैंड ने अपनी टीम का एलान कर दिया है. इस टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को जगह नहीं मिली है. जबकि प्लेइंग इलेवन में क्रिस वोक्स और तेज गेंदबाज मार्क वुड को शामिल किया गया है. फिलहाल, पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में 2-0 से आगे है.
ये भी पढ़ें-
Steve Smith: सचिन और द्रविड़ से आगे हैं स्टीव स्मिथ, 100वां टेस्ट खेलते ही रचेंगे इतिहास
Ashes 2023: एंडरसन की तीसरे टेस्ट से छुट्टी, 5 गेंदबाजों के साथ उतरेगा इंग्लैंड, ऐसी है प्लेइंग 11