Glenn Maxwell vs Oman: आईपीएल 2024 ग्लेन मैक्सवेल के लिए बेहद निराशाजनक रहा. इस सीजन ग्लेन मैक्सवेल कई मौकों पर बिना कोई रन बनाए पवैलियन का रूख कर गए. आईपीएल 2024 में ग्लेन मैक्सवेल ने 10 मैच खेले, जिसमें महज 52 रन जोड़ सके. ग्लेन मैक्सवेल के खराब फॉर्म का असर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु पर भी पड़ा. लिहाजा, फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई नहीं कर सकी. अब टी20 वर्ल्ड कप में ग्लेन मैक्सवेल का खराब फॉर्म बदस्तूर जारी है.
फिर गोल्डन डक का शिकार बने ग्लेन मैक्सवेल...
आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के सामने ओमान की टीम थी. यह इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच था. मिचेल मार्श की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच जीतने में तो कामयाब रही, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल के फॉर्म ने कंगारुओं की पेरशानी में इजाफा कर दिया. दरअसल, ग्लेन मैक्सवेल पहली ही गेंद पर चलते बने. इस तरह ग्लेन मैक्सवेल गोल्डन डक का शिकार बने. इसके अलावा फील्डर ने जिस अंदाज में ग्लेन मैक्सवेल का कैच पकड़ा वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
मिचेल मार्श की ऑस्ट्रेलिया ने जीत से किया आगाज
हालांकि, ओमान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया मैच जीतने में कामयाब रही. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 164 रनों का स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टॉयनिस ने सबसे ज्यादा 36 गेंदों पर 67 रन नॉटआउट बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 6 छक्के जड़े. इसके अलावा डेविड वॉर्नर ने 51 गेंदों पर 56 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के 164 रनों के जवाब में ओमान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 125 रन बना सकी. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 39 रनों से जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें-
AUS vs OMAN: डेविड वॉर्नर ने ऑरोन फिंच का रिकॉर्ड तोड़ा, ओमान के खिलाफ किया बड़ा कारनामा
PNG vs UGA: पपुआ न्यूगिनी के खिलाफ हारते-हारते बची युगांडा की टीम, ऐसा रहा मैच का हाल