Glenn Maxwell Praises Surya Kumar Yadav: भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस वक्त कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उन्होंने अपनी फॉर्म को बनाए रखा और सीरीज के दूसरे मैच में शानदार शतकीय पारी खेली. वहीं सीरीज के पहले उन्होंने टी20 विश्व कप में भी बल्ले से धमाका करते हुए तीन अर्धशतक जड़े थे. सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का 360 डिग्री प्लेयर भी कहा जाता है. अब उनकी बैटिंग को लेकर ऑस्ट्रेलिया के स्टार आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि उन्हें बिग बैश लीग में खरीदना नामुमकिन है.


ग्लेन मैक्सवेल ने की जमकर तारीफ
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई स्टार आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल से जब यह पूछा गया कि क्या सूर्यकुमार यादव को बिग बैश लीग का कॉन्ट्रैक्ट मिलना चाहिए. इस पर उन्होंने मजेदार जवाब देते हुए कहा कि ‘हमारे पास पर्याप्त पैसे नहीं है. उन्हें खरीदने के लिए हमें हर खिलाड़ी के कॉन्ट्रेक्ट को बर्खास्त करना होगा. क्हर अनुबंधित क्रिकेटर के कॉन्ट्रैक्ट को कैंसल करना होगा.


सूर्यकुमार यादव की तारीफ कई क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स कर चुके हैं. उन्होंने अपनी बैटिंग से कई को कायल बना दिया है. फिलहाल सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे जो 25 नवंबर से शुरू हो रही है.


कमाल की फॉर्म में हैं सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव ने हालिया दिनों ने टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप में उनके बल्ले ने खूब रन उगले. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 239 रन बनाए. इस दरम्यान वह सिर्फ एक बार आउट हुए. इसके अलावा हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उनका बल्ला हावी रहा. इस श्रृंखला में उन्होंने 124 रन बनाए. न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट मौन्गानुई में खेले गए दूसरे टी20 में उन्होंने 111 रन की तूफानी पारी खेली थी.


यह भी पढ़ें:


SA 20 League: साउथ अफ्रीका टी20 लीग में खेलेंगे जोफ्रा आर्चर, MI केपटाउन से जुड़े


IND vs NZ: 'कोई नाराज होता है तो हो जाए, मैं वही करूंगा जो टीम के लिए सही है', शिखर धवन का बयान