Glenn Maxwell: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था. श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ सीरीज में भी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के बल्ले से रन निकले. अब इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. दरअसल, तकरीबन 5 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को टेस्ट टीम (Test Squad) में जगह मिली है. श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है.
5 साल बाद मैक्सेवल की टेस्ट टीम में वापसी
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने सितंबर 2017 में आखिरी टेस्ट मैच खेला था. दरअसल, ऐसा कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में चोटिल खिलाड़ियों की फेहरिस्त काफी लंबी हो गई है. इस वजह से ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के चयन टेस्ट टीम (Test Squad) के लिए किया गया है. गौरतलब है कि आस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल श्रीलंका (Sri Lanka) के दौरे पर है. अब तक तकरीबन आधा दर्जन खिलाड़ी चोट का शिकार हो चुके हैं. इस वजह से पिछले 5 साल से बाहर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.
ग्लेन मैक्सवेल ने साल 2013 में किया था टेस्ट डेब्यू
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अब तक 7 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. उन्होंने साल 2013 में अपना टेस्ट डेब्यू (Test Debut) किया था, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का प्रदर्शन व्हाइट बॉल क्रिकेट में खास नहीं रहा. इस वजह से ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम (Australian Test Squad) में बहुत ज्यादा मौके नहीं मिले. गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ (Steve Smith), मिचेल स्टार्क (Mitchel Starc), मिचेल मार्श (Mitchel Marsh), ट्रेविस हेड (Travis Head) , सीन एबॉट और एश्टन एगर जैसे प्रमुख आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं. हालांकि, ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं, यह देखने वाली बात होगी.
ये भी पढ़ें-
Virat Kohli को खेलते देखने के लिए बच्चे ने मिस किया स्कूल, वायरल हुआ बेहद ही खास पोस्टर
Shikhar Dhawan की नेट्स पर वापसी, सोशल मीडिया पर शेयर किया बल्लेबाजी का वीडियो