Why Virat Kohli Blocked Glenn Maxwell On Instagram: विराट कोहली अपने साथ आरसीबी में खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर चुके हैं. पहले कोहली ने मैक्सवेल को ब्लॉक किया और फिर बाद में दोनों पक्के दोस्त बन गए. मैक्सवेल ने खुद पूरी कहानी बताई कि क्यों कोहली ने उन्हें ब्लॉक किया था और फिर कैसे दोनों अच्छे और पक्के दोस्त बने. 


दरअसल, 2017 में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने विराट कोहली की नकल उतारी थी. कोहली को कंघे में चोट लगी थी, जिसके बाद मैक्सवेल ने कंघा पकड़कर कोहली की नकल की थी. इसके बाद ही कोहली ने मैक्सवेल को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया था. 


LiSTNR Sport पोडकास्ट पर बात करते हुए मैक्सवेल ने कहा कि आरसीबी में आने के बाद उन्हें पता चला था कि कोहली ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया था. मैक्सवेल 2021 में आरसीबी के साथ जुड़े थे. अब कोहली और मैक्सवेल एक साथ चार आईपीएल सीजन खेल चुके हैं. 


मैक्सवेल ने पोडकास्ट पर कहा, "जब मुझे पता चला कि मैं आरसीबी जा रहा हूं, तो विराट पहले शख्स थे जिन्होंने मुझे मैसेज भेजा और मेरा वेकलम किया. जब मैं प्री आईपीएल ट्रेनिंग कैंप के लिए आया, तो हमने बातचीत की और ट्रेनिंग में कुछ वक्त साथ बिताया. फिर मैं सोशल मीडिया पर उन्हें फॉलो करने के लिए गया. उससे पहले इस बारे में सोचा भी नहीं था. वाकई मेरे दिमाग में कभी नहीं आया. मैं कह रहा था कि उन्हें (कोहली) ढूंढ क्यों नहीं पा रहा हूं?"


मैक्सवेल ने आगे कहा, "फिर मैं उनके पास गया और उनसे पूछा कि क्या आपने मुझे इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया है? और उन्होंने कहा, 'हां शायद.' यह तब हुआ जब आपने उस टेस्ट मैच के दौरान मेरा मजाक उड़ाया था. मैंने कहा ठीक है. फिर उन्होंने मुझे अनब्लॉक कर दिया और उसके बाद हम अच्छे दोस्त बन गए. 


 


ये भी पढे़ं...


IPL 2025 Mega Auction: दिल्ली कैपिटल्स को किसे-किसे करना चाहिए रिटेन? भज्जी ने बताए पांच खिलाड़ियों के नाम