Glenn Maxwell Injury Update: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. ऐसा माना जा रहा था कि इस सीरीज से ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं, लेकिन कंगारू टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है. दरअसल, ग्लेन मैक्सवेल चोट से रिकवरी तो कर रहे हैं, लेकिन रिकवरी की स्पीड बहुत धीमी है. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर लंबे वक्त से चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं हैं. वहीं, अब ग्लेन मैक्सवेल ने खुद अपनी प्रतिक्रिया दी है.
वापसी पर ग्लेन मैक्सवेल ने क्या कहा?
ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि मैं वक्त के साथ रिकवर कर रहा हूं, लेकिन जितनी तेज रिकवरी होनी चाहिए थी, वह काफी धीमी है. मैं भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले कुछ मैच खेलना चाहता हूं, लेकिन फिलहाल रिकवर नहीं पाया हूं. उन्होंने कहा कि भारत में इस साल वर्ल्ड कप खेला जाएगा. वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल में खेलना चाहता हूं, ताकि यहां के हालात के मुताबिक खुद को बेहतर ढ़ाल सकूं. मैं पिछले तकरीबन 3 महीने से क्रिकेट नहीं खेल रहा हूं, लेकिन मैं जल्द मैदान पर वापसी करना चाहता हूं. मेरा फोकस इस साल होने वाले वर्ल्ड कप पर है.
'वर्ल्ड कप से पहले हमारे लिए बेहतरीन मौका'
ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि भारत के खिलाफ सीरीज के बाद आईपीएल होना है, ये हमारे लिए अच्छी बात है. हमारे पास वर्ल्ड कप से पहले भारतीय हालात में खुद को ढ़ालने का बेहतरीन मौका है. वहीं, ग्लेन मैक्सवेल को भरोसा है कि वह भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे. गौरतलब है कि फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के पहले दोनों मैचों में कंगारू टीम को हार का सामना करना पड़ा है. इस सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
ये भी पढ़ें-