ICC World Cup 2023: विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की बढ़ गई टेंशन, ग्लेन मैक्सवेल चोट की वजह से टीम से बाहर
Glenn Maxwell Injury: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं. विश्व कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया की टेंशन बढ़ गई है.
Glenn Maxwell Injury: विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा. इससे ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया की टेंशन बढ़ गई है. टीम के दिग्गज खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 अगस्त से टी20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी. मैक्सवेल टी20 सीरीज में नहीं खेल सकेंगे. आईसीसी के मुताबिक मैक्सवेल की एड़ी में चोट लगी है. विश्व कप से पहले मैक्सवेल का चोटिल होना ऑस्ट्रेलिया के लिए दिक्कत वाली बात है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है. यहां 5 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. मैक्सवेल टी20 सीरीज के लिए डरबन में प्रैक्टिस कर रहे थे. वे इसी दौरान चोटिल हो गए. आईसीसी की वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक मैक्सवेल की एड़ी में चोट लगी है. वे चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया लौट रहे हैं. मैक्सवेल के साथ उनकी वाइफ भी हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के लिए राहत की बात यह है कि मैक्सवेल को ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के सिलेक्टर टोनी डोडेमेड ने मैक्सवेल के चोटिल होने पर प्रतिक्रिया दी है. डोडेमेड का कहना है कि टीम मैक्सवेल को लेकर किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहती है. उन्होंने कहा, ''हम मैक्सवेल की रिकवरी पर ध्यान देंगे. उम्मीद करते हैं कि वे विश्वकप से पहले भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहें.''
गौरतलब है कि मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक 128 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 3490 रन बनाए हैं. मैक्लवेल ने 2 शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं. इसके साथ-साथ वे 60 विकेट भी ले चुके हैं. मैक्सवेल ने 98 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2159 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 3 शतक और 10 अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने 39 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें : Watch: नीरज चोपड़ा ने कैसे जीता गोल्ड? अगर आप ऐतिहासिक पल के नहीं बन पाए गवाह तो अब देख लीजिए वीडियो