ICC Cricket World Cup 2023: इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का पांचवा मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 400 रनों का लक्ष्य दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 399 रन बनाए, और नीदरलैंड्स को एक मुश्किल टारगेट दिया. ऑस्ट्रेलिया की इस पारी में सबसे ज्यादा सुर्खियां ग्लेन मैक्सवेल ने बटौरी है, जिन्होंने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक लगातर अपनी टीम की पारी को 300 से 400 तक पहुंचा दिया.


ऑस्ट्रेलिया के इस तेज-तर्रार बल्लेबाज ने महज 40 गेंदों में 100 रन बनाकर एडन मार्करम के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. साउथ अफ्रीका के एडन मार्करम ने इसी वर्ल्ड कप में 49 गेंदों पर शतक लगाकर वनडे वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था. अब ग्लेन मैक्सवेल ने मार्करम के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए 44 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली दी है. मैक्सवेल की इस पारी में 9 चौके और 8 छक्के शामिल थे, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 240 से भी ऊपर का था.


मैक्सवेल ने पैट कमिंस के साथ मिलकर एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया. इन दोनों ने मिलकर वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए 7वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करके एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया. पैट कमिंस और मैक्सवेल ने मिलकर 7वें विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की.


वॉर्नर ने भी लगाया शतक


मैक्सवेल के अलावा ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर ने 93 गेंदों में 104 रनों की एक और शतकीय पारी खेली. इनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 71, मार्नस लाबुशेन ने 62 रनों की पारी खेली. इन चार बल्लेबाजों के अलावा ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज 15 रन भी नहीं बना पाया. नीदरलैंड्स की ओर से लोगन वैन बीक ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए. उनके अलावा बैस डी लीड ने 2 विकेट और आर्यन दत्त ने 1 विकेट हासिल किया. नीदरलैंड्स के गेंदबाज बैस डी लीड ने 10 ओवर में 11.50 की इकोनॉमी रेट से 115 रन खर्च कर दिए और सिर्फ एक विकेट हासिल किया. नीदरलैंड्स की गेंदबाजों ने शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी की थी और मिचेल मार्श को काफी जल्दी आउट कर दिया था. हालांकि उसके बाद वॉर्नर और स्मिथ ने नीदरलैंड्स के गेंदबाजों की खूब पिटाई की, और फिर मार्नस लाबुशेन भी तेज रफ्तार से रन बनाए. हालांकि, उसके बाद नीदरलैंड्स के गेंदबाजों ने वापसी की थी, लेकिन मैक्सवेल ने आकर उनका पूरा खेल बदल दिया.


यह भी पढ़ें: वॉर्नर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ जड़ा दमदार शतक, सबसे ज्यादा रन की रेस में रोहित-रिज़वान को छोड़ा पीछे