एक्सप्लोरर
Advertisement
दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हुए ग्लेन मैक्सवेल, कोहनी की होनी है सर्जरी
ग्लेन मैक्सवेल की जल्द ही ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी होने वाली थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और वो कोहनी की सर्जरी के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हो चुके हैं.
ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापस आने के लिए पूरी तरह से तैयार थे तभी ये खबर आई जहां ये कहा गया कि अब वो दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए नहीं जा सकते क्योंकि उनकी कोहनी की सर्जरी होनी है. मैक्सवेल को टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज डार्ची शॉर्ट रिप्लेस करेंगे. बता दें कि पिछले साले के अक्टूबर के महीने में मैक्सवेल ने ब्रेक इसलिए लिया था जिससे वो अपनी मानसिक स्वास्थय का इलाज करवा सके.
मैक्सवेल की कोहनी की सर्जरी इसी गुरूवार को होनी है. ऐसे में वो क्रिकेट से 6 या 8 हफ्तों के लिए बाहर हो सकते हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी है. नेशनल सेलेक्टर ट्रेवर हॉन्स ने कहा है कि, मैक्सवेल के सर्जरी की बात सुनकर हम काफी निराश हैं. क्योंकि पहले हम उनका इंतजार टी20 और फिर वनडे के लिए कर रहे थे लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा.
बता दें कि मैक्सवेल को ये दर्द बिग बैश लीग के दौरान हुआ था. और अब उनकी सर्जरी होगी. मैक्सवेल ने एक बयान में कहा कि मैं काफी निराश हूं कि मेरे साथ ऐसा हुआ. मैं काफी आत्मविश्वास में था कि मैं इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाला हूं लेकिन कोहनी के कारण मै ऐसा नहीं कर सकता और मुझे सर्जरी करवानी होगी.
ऑस्ट्रेलियाई टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा 21 फरवरी से होना है जहां जोहानिसबर्ग में पहला टी20 खेला जाना है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion