AUS vs IRE 2022: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. आयरलैंड के खिलाफ मैच में भी ग्लेन मैक्सवेल के खराब फॉर्म का सिलसिला बरकरार रहा. दरअसल, आज ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के सामने आयरलैंड की टीम थी, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल फिर सस्ते में आउट हो गए. इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल 9 बॉल पर 13 रन बनाकर चलते बने. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को जोशुआ लिटिल (Joshua Little) ने आउट किया.


ऐसा रहा है ग्लेन मैक्सवेल का परफॉर्मेंस


आंकड़े बताते हैं कि पिछले 10 मैचों में ग्लेन मैक्सवेल महज 81 रन बना सके हैं. वहीं, ग्लेन मैक्सवेल 2 बार जीरो बनाकर पवैलियन लौटे हैं. जबकि 2 मैचों में 1-1 रन बनाकर आउट हुए हैं. बहरहाल, ग्लेन मैक्सवेल का खराब फॉर्म T20 वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. हालांकि, अब देखना होगा कि क्या T20 वर्ल्ड कप 2022  के आगे आने वाले मैचों में ग्लेन मैक्सवेल फॉर्म में वापसी कर पाते हैं या नहीं.


ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के सामने है आयरलैंड


फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई टीम ब्रिस्बेन में आयरलैंड के सामने है. ऑस्ट्रेलिया-आयरलैंड मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए. इस तरह आयरलैंड को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 180 रन बनाने हैं. खबर लिखे जाने तक आयरलैंड की टीम 11 ओवर में 78 रनों पर 6 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान ऑरोन फिंच ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 44 बॉल पर 63 रन बनाए.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2022: क्या भारत-बांग्लादेश मैच के दिन होगी बारिश? जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज


T20 World Cup 2022: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के बाद आखिर क्यों कोहली से मायूस हैं पाकिस्तानी फैंस, जानिए यहां