लंबे ब्रेक से जसप्रीत बुमराह को मिलेगा फायदा, ऑस्ट्रेलिया के लिए 949 विकेट लेने वाले गेंदबाज का दावा
Team India: भारतीय टीम से पिछले लगभग 1 साल से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की आयरलैंड के खिलाफ 18 अगस्त से शुरू होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज में वापसी देखने को मिलेगी.
Glenn McGrath On Jasprit Bumrah Comeback: वनडे वर्ल्ड कप और एशिया कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए सभी की नजरें जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर जरूर रहने वाली हैं. लगभग 1 साल के बाद मैदान पर वापसी करने वाले बुमराह 18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आयेंगे. इससे टीम मैनेजमेंट को बुमराह की मैच फिटनेस को लेकर बेहतर अंदाजा भी हो जाएगा. वहीं दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने बुमराह की वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है.
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बुमराह की वापसी को लेकर कहा कि यह इसपर निर्भर करता है कि अब उनकी चोट कैसी है. मुझे इस बात की उम्मीद है कि वह ठीक होगा. ब्रेक से उसे मदद जरूर मिली होगी. तेज गेंदबाजों को अपने शरीर को ठीक करने के लिए ऐसे ब्रेक की जरूरत होती है. मुझे लगता है कि वह इन हालातों से पहले भी गुजर चुका है और इसके बारे में उसे बेहतर तरीके से पता है.
ग्लेन मैक्ग्रा ने अपने बयान में आगे कहा कि यदि बुमराह मैदान पर अपना 100 फीसदी देते हैं तो मुझे ऐसी कोई चीज नहीं लगती जिससे वह अपनी पुरानी लय को ना पा सके. वर्ल्ड कप से पहले बुमराह के पास खुद को परखने के लिए पर्याप्त मौके हैं. मुझे उम्मीद है कि इन मैचों में वह खुद को साबित करने में कामयाब होंगे.
आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में बुमराह करेंगे कप्तानी
18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के अधिकतर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. बुमराह इस सीरीज में वापसी करने के साथ कप्तानी की जिम्मेदारी भी निभाते हुए नजर आयेंगे. यदि इन 3 मैचों में वह अपनी फिटनेस को साबित करने में कामयाब होते हैं, तो वर्ल्ड कप से पहले यह टीम इंडिया के लिए बड़ी राहत की खबर होगी.
यह भी पढ़ें...