(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
WTC फाइनल में भारत की हार के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को बुरी तरह हराया. भारत की हार के बाद अब पूर्व दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा ने बड़ा बयान दिया है.
Glenn McGrath On WTC Final 2023: लंदन के केनिंग्टन ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसे कंगारुओं ने 209 रनों से जीता. भारत की इस हार के बाद कड़ी आलोचना हो रही है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले ग्लेन मैक्ग्रा ने बड़ा बयान दिया है. जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा.
दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम की करारी शिकस्त पर कहा कि कभी-कभी ऐसा हो जाता है. एमआरएफ पेस फाउंडेशन के निदेशक ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा, "कभी-कभी ऐसा हो सकता है. हां, इंग्लैंड में परिस्थितियां भारतीय क्रिकेट से बहुत अलग हैं. कभी-कभी ऐसा होता है, इसे ड्रेसिंग रूम का दबाव भी कह सकते हैं."
टेस्ट क्रिकेट में 563 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व दिग्गज ने आगे कहा, "दोनों टीमों ने हाल ही में बहुत अधिक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन ऐसा ही होता है. आप मैच के आखिरी दिन थोड़ा भटक जाते हैं. विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे को एक बड़ी साझेदारी करने की जरूरत थी, लेकिन भारत ने जल्दी विकेट गंवा दिया. यह एक टेस्ट मैच की प्रतियोगिता थी इसलिए मुझे ज्यादा चिंता नहीं है."
ऐसा रहा फाइनल मुकाबला
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारने के बाद पहली पारी में 469 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके बाद टीम इंडिया अपनी पहली पारी में सिर्फ 296 रन बना सकी थी और कंगारुओं के 173 रनों की बढ़त मिली थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 270/8 पर घोषित की और भारत को 444 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में टीम इंडिया 234 रनों पर ढेर हो गई. इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट क्रिकेट की नई चैंपियन बनी.
यह भी पढ़ें-