मुंबई: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने उमेश यादव की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि भारत की तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालने वाले उमेश अच्छी तरह जानते हैं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काम के बोझ को कैसे मैनेज करना है.


मैकग्रा ने कहा, ‘‘उमेश यादव फिलहाल काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, मैच दर मैच उनके प्रदर्शन में सुधार हो रहा है. वह कुछ साल पहले की तुलना में अधिक उम्र का हो गया है और साथ ही अब काफी अधिक अनुभवी भी है. उसे पता है कि खुद को तैयार कैसे करना है, और चीजों से उबरना कैसे है.’’


उन्होंने कहा, ‘‘मैंने हमेशा से कहा है कि फिट होना बड़ी बात नहीं है, आप कितने लंबे समय तक गेंदबाजी कर सकते हैं, यह इस पर निर्भर करता है कि आप कितनी तेजी से उबरते हैं और उम्र बढ़ने के साथ हमें खुद को बेहतर समझना होता है. और मुझे लगता है कि इससे उमेश को मदद मिली और वह आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं.’’ मैकग्रा ने हालांकि तेज गेंदबाजों को ब्रेक देने की अहमियत पर जोर दिया.


उन्होंने कहा, ‘‘तेज गेंदबाज के रूप में आपको ब्रेक की जरूरत होती है. अगर आप बिना ब्रेक के गेंदबाजी करते रहोगे, तो कभी ना कभी चोटिल हो जाओगे, मजबूती और फिटनेस वापस हासिल करने के लिए आपको ब्रेक चाहिए.’’ ऑस्ट्रेलिया का यह दिग्गज तेज गेंदबाज एमआरएफ पेस फाउंडेशन के हिस्से के तौर पर मुंबई क्रिकेट संघ के रणजी, अंडर 23 और अंडर 19 वर्ग के तेज गेंदबाजों के लिए दो दिवसीय कोचिंग कार्यक्रम के संचालन के लिए आया है.


47 साल के हो चुके मैक्ग्रा का मानना है कि बहुत तेज गति से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज को ढूंढना मुश्किल होता है और वह हमेशा इसी तरह की प्रतिभा की तलाश में रहते हैं.


उन्होंने कहा, ‘‘सभी तेज गति से गेंदबाजी करना चाहते हैं, मैं तेज गेंदबाजी करना चाहता था लेकिन कोई भी तूफानी गेंदबाज नहीं है. तूफानी गेंदबाज होना बेजोड़ होता है. यह बेजोड़ होता है. यह खुद का टैलेंट होता है, जिसे आप सिखा नहीं सकते.’’


मैकग्रा ने कहा, ‘‘तूफानी गेंदबाजा मुश्किल से मिलते हैं और मैं हमेशा ऐसे गेंदबाजों की तलाश में रहता हूं. तेज गेंदबाजों के लिए भारत शायद दुनिया का सबसे मुश्किल जगह है, लेकिन जैसा कि मैंने कहा 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार मुश्किल से मिलती है.’’