इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इतिहास रचने के दहलीज पर खड़े हैं. भारत के खिलाफ 30 अगस्त से साउथैंपटन के रोज़ बोउल मैदान पर शुरू होरे चौथे टेस्ट मैच में अगर एंडरसन सात विकेट लेने में सफल होते हैं तो वो टेस्ट इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन जाएंगे.


एंडरसन ने 141 टेस्ट की 263 पारी में अब तक कुल 557 विकेट झटके हैं जबकि 563 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा उनसे आगे हैं. उनका ये रिकॉर्ड 2007 से सुरक्षित है लेकिन अब 11 साल बाद टूटने के करीब है.


अपने इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड के टूटने की बात करते हुए ग्लेन मैक्ग्रा ने डेली मेल से बात करते हुए कहा कि जिम्मी के लिए मेरे दिल में काफी सम्मान है और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने की बात करते हुए मैक्ग्रा ने कहा, एक बार जेम्स एंडरसन मेरे रिकॉर्ड को तोड़ आगे बढ़ता है तो शायद ही भविष्य में कोई तेज गेंदबाज उसका रिकॉर्ड तोड़ पाएगा.


48 साल के हो चुके मैक्ग्रा ने कहा, "रिकॉर्ड्स अच्छे हैं और मुझे टेस्ट इतिहास में किसी भी तेज गेंदबाज की तुलना में अधिक विकेट लेने पर बहुत गर्व है, लेकिन हर रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं और मुझे इस बात पर गर्व होगा कि इस रिकॉर्ड को जेम्स एंडरसन तोड़ेगा."


मैक्ग्रा ने आगे कहा कि एक बार जब एंडरसन मेरे रिकॉर्ड को तोड़ेगा तो देखना दिलचस्प होगा कि वो कहां जा कर रुकता है. उन्होंने कहा कि टी 20 की बढ़ती लोकप्रियता के बाद शायद ही कोई गेंदबाज एंडरसन के बनाए रिकॉर्ड को कभी तोड़ पाएगा.