India vs Australia: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सबसे महान गेंदबाजों में से एक ग्लेन मैक्ग्रा भारत के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने देश के बल्लेबाजों के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को अजिंक्य रहाणे और शुभमन गिल से सीखने की सलाह दी है. दरअसल, मैक्ग्रा ने एडिलेड और मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के इंटेंट पर नाराजगी जाहिर की है.


पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ने कहा, "मेरी भी यही राय है कि भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों की मानसिकता को भांप कर गेंदबाजी की. जैसा कि मैंने पहले भी कहा था कि मुझे लगा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डरे हुए हैं. वे रन बनाने और भारतीय गेंदबाजों पर अटैक करने के बजाय अपना विकेट बचाने पर लगे हुए थे. जब गेंदबाज को दिखता है कि बल्लेबाज़ पिच पर टिके रहने के लिए संघर्ष कर रहा है तो वह उसपर आसानी से हावी हो जाता है."


मैक्ग्रा ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि अजिंक्य राहणे, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने दिखाया कि कैसे बल्लेबाज़ी करनी है. इसके साथ ही मैक्ग्रा ने भारतीय गेंदबाजों की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, जिस तरह बुमराह ने इस सीरीज में गेंदबाजी की है, वो शानदार है. बुमराह जिस तरह अपने प्लान पर अमल करता है तो काबिलेतारीफ है. आप भारतीय गेंदबाजों का श्रेय नहीं ले सकते हैं.


वहीं मैक्ग्रा ने आर अश्विन को लेकर कहा कि वह हमेशा सीरीज के पहले टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी करता है, लेकिन वह अपनी लय को कायम नहीं रख पाता है. उसने मेलबर्न में शानदार गेंदबाजी की.


यह भी पढ़ें-

IND vs AUS 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा सिडनी टेस्ट का पहला दिन, पुकोव्स्की और लाबुशेन ने जड़े अर्धशतक