ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेजेंड गेंदबाज ग्लैन मैग्रा ने साल 2003 में न्यूजीलैंड के टेस्ट टीम के गेंदबाज नील वैगनर को लेकर भविष्यवाणी की थी जहां अब ये भविष्यवाणी सच हो गई है. मैग्रा ने साल 2003 में कहा था कि नील वैगनर एक ऐसे खिलाड़ी है जो आगे चलकर कमाल कर सकते हैं. वैगनर फिलहाल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में नंबर 2 पर हैं.


मैग्रा की इस बात को सुनकर वैगनर ने कहा कि, ''मुझे नहीं पता था. लेकिन ये बात बेहतरीन है. आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि मैग्रा और ब्रेट ली अपने जमाने में कितने बेहतरीन क्रिकेटर्स थे. मैं जैसे अपना किट बैग अपने माता-पिता की कार में डालता है ऐसा लग रहा है जैसे ये कल ही हुआ है.''

साल 2003 वर्ल्ड कप में मैग्रा और कुछ ऑस्ट्रेलियाई टीम मेट्स को ये जिम्मेदारी दी गई थी कि वो प्रिटोरिया के कुछ युवा गेंदबाजों को कोचिंग दे. मैग्रा ने इस बारे में अपनी किताब वर्ल्ड कप डायरी में लिखी है.

मैग्रा ने लिखा है, '' एक लेफ्ट आर्म गेंदबाज जो थोड़ा अलग है और जिसका हीरो एलैन डोनाल्ड है. उसका फॉलो थ्रो आप देखकर थोड़ी थोड़ी डोनाल्ड की याद दिलाता है. उसका नाम नील वैगनर है और वो ऐसा गेंदबाज है जो भविष्य में चमत्कार कर सकता है.''

वैगनर दक्षिण अफ्रीका है और साल 2008 में न्यूजीलैंड में आए थे. इसके 4 साल बाद उन्होंने डेब्यू किया और अब वो 33 साल के लेफ्ट आर्म पेसर हैं.