Glenn Phillips Century PAK vs NZ: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में शनिवार को जीत के लिए 331 रनों का लक्ष्य दिया. इस दौरान न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने विस्फोटक बैटिंग की. उन्होंने 7 छक्कों और 6 चौकों की मदद से नाबाद शतक जड़ा. फिलिप्स ने आखिरी के ओवरों में मौसम बदल दिया. उन्होंने पाक गेंदबाजों की खूब धुलाई की. न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिशेल और केन विलियमसन ने अर्धशतक लगाया.


न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान टीम ने 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 330 रन बनाए. टीम के लिए रचिन रवींद्र और विल यंग ओपनिंग करने आए. यंग 4 रन बनाकर आउट हुए. जबकि रचिन 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे. विलियमसन ने 7 चौकों की मदद से 58 रन बनाए. वहीं डेरिल मिशेल ने 4 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 81 रन बनाए.


फिलिप्स ने जड़ा विस्फोटक शतक -


ग्लेन फिलिप्स टीम के लिए नंबर छह पर बैटिंग करने आए थे. उन्होंने इस दौरान 74 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 106 रन बनाए. फिलिप्स ने 6 चौके और 7 छक्के लगाए. उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में दो चौके और दो छक्के लगाए. यह शाहीन अफरीदी का ओवर था. अफरीदी ने इस ओवर में कुल 25 रन दिए.


पाकिस्तान के लिए शाहीन ने झटके 3 विकेट -


पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर फेंके. उन्होंने इस दौरान 88 रन देकर 3 विकेट लिए. अबरार अहमद ने 10 ओवरों में 41 रन देकर 2 विकेट लिए. हारिस रऊफ टीम के लिए काफी किफायती साबित हुए. उन्होंने 6.2 ओवरों में 23 रन देकर 1 विकेट लिया. नसीम शाह को एक भी विकेट नहीं मिला. उन्होंने 10 ओवरों में 70 रन दिए. सलमान आगा ने 4.4 ओवर फेंके. उन्होंने इस दौरान 31 रन दिए. हालांकि एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए.






यह भी पढ़ें : IND vs ENG 2nd ODI: विराट कोहली कटक वनडे में खेलेंगे या नहीं? आ गया अपडेट, फिटनेस पर बड़ा खुलासा