Glenn Phillips Flying Catch: न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स अक्सर अपनी चुस्त फील्डिंग को लेकर चर्चा में रहते हैं. इस बार भी फिलिप्स एक गजब का कैच पकड़कर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इन दिनों न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल में खेला जा रहा है. इसी मुकाबले में फिलिप्स ने कैच लपका. 


फिलिप्स के कैच पकड़ने का वीडियो न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि टिम साउदी इंग्लिश बल्लेबाज ओली पोप को गेंद फेंकते हैं. ओली पोप गेंद को गली की दिशा में कट करते हैं. गेंद हवा में वहां पर फील्डिंग पर लगे ग्लेन फिलिप्स की तरफ जाती है. 


फिलिप्स गेंद से दूर होते हैं, लेकिन वह शानदार डाइव लगाकर कैच लपक लेते हैं. फिलिप्स की डाइव देखकर आप उन्हें सुपरमैन भी बोल सकते हैं. फिलिप्स का कैच वाकई देखने लायक था. यह कैच इंग्लैंड की पारी के दौरान लिया गया. इस कैच के जरिए फिलिप्स ने हैरी ब्रूक और ओली पोप के बीच 151 रनों की पार्टनरशिप को तोड़ा. इस कैच के जरिए पोप 8 चौकों की मदद से 77 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 






अब तक ऐसा रहा मुकाबला का हाल 


बता दें कि मुकाबले के दो दिन पूरे हो चुके हैं. दूसरा दिन खत्म होने तक इंग्लिश टीम अपनी पहली पारी में बैटिंग करते हुए 319/5 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. टीम के लिए हैरी ब्रूक 132 और कप्तान बेन स्टोक्स 37 रन बनाकर खेल रहे हैं.  ब्रूक ने 10 चौके और 2 छक्के लगा लिए हैं, जबकि स्टोक्स के बल्ले से 4 चौके निकल चुके हैं. 


मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में बैटिंग करते हुए 348/10 रन बोर्ड पर लगाए थे. अब दूसरा दिन समाप्त हो जाने के बाद इंग्लैंड की टीम 29 रनों से पीछे है. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2025 मेगा ऑक्शन से भरा भारत सरकार का खजाना, जानें कितने करोड़ की हुई कमाई