Glenn Phillips Younger Brother Stunning Catch: बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभानअल्लाह... यह मशहूर कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी और इसका मतलब भी जानते होंगे. इस कहावत को न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स के छोटे भाई डेल फिलिप्स ने बिल्कुल सही साबित कर दिया. डेल फिलिप्स भी अपने बड़े भाई ग्लेन फिलिप्स की तरह शानदार कैच पकड़ते हुए नजर आए. 


डेल फिलिप्स के कैच का वीडियो न्यूजीलैंड की घरेलू टीम ओटागो के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि डेल फिलिप्स लेग साइड पर बाउंड्री लाइन के करीब खड़े होते हैं. गेंद को अपने करीब आता देख ग्लेन फिलिप्स के छोटे भाई हवा में उछलकर एक हाथ के कैच लपक लेते हैं. कैच लेने के बाद वह जमीन पर गिर जाते हैं. 


बड़े भाई ग्लेन फिलिप्स के नक्शे कदम पर चले डेल  


बता दें कि ग्लेन फिलिप्स जब भी फील्ड पर होते हैं, तो वह अपनी टीम के लिए काफी रन फील्डिंग से बचा लेते हैं. इसके अलावा उन्हें अक्सर शानदार कैच लपकते हुए देखा जाता है. अब ऐसा ही डेल फिलिप्स भी करते नजर आ रहे हैं. बताते चलें कि डेल फिलिप्स भी बड़े भाई ग्लेन फिलिप्स की तरह विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. 






डेल फिलिप्स का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू होना बाकी 


गौरतलब है कि डेल फिलिप्स का अब तक अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू नहीं हुआ है. उन्होंने अब तक 37 फर्स्ट क्लास, 49 लिस्ट-ए और 35 टी20 मैच खेल लिए हैं. फर्स्ट क्लास की 67 पारियों में डेल ने 37.84 की औसत से 2384 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए. इसके अलावा लिस्ट-ए की 43 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 27.52 की औसत से 1101 रन स्कोर किए और गेंदबाजी में 1 विकेट अपने नाम किया. बाकी टी20 की 30 पारियों में डेल ने 18.13 की औसत और 121.92 के स्ट्राइक रेट से 417 रन बनाए. 


 


ये भी पढ़ें...


BPL 2025: मैच के दौरान मारपीट पर उतर आए दो खिलाड़ी, देखें क्यों नवाज से भिड़ गए साकिब