कनाडा के ग्लोबल टी-20 लीग में खेलने वाले पहले भारतीय बन सकते हैं युवराज सिंह
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह को कनाडा में खेले जाने वाले ग्लोबल टी-20 लीग में मार्की प्लेयर के तौर चुना है.
हाल ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह विदेश में टी20 लीग खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जायेंगे. युवराज को कनाडा टी20 लीग में टोरंटो नेशनल्स ने विदेशी खिलाड़ी के रूप में चुना है.
न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम और वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड भी टोरंटो नेशनल्स टीम का हिस्सा होंगे. पांच टीमों की लीग 25 जुलाई से 11 अंगस्त तक चलेगी. विदेशी टी-20 लीग में युवराज ने बीसीसीआई से अनुमति मांगी है जो उन्हें मिलने की पूरी संभावना है.
बीसीसीआई सक्रिय क्रिकेटरों को विदेशी लीग खेलने की अनुमति नहीं देता. यह भी एक कारण है कि युवराज ने संन्यास का ऐलान किया.
For all #YuvrajSingh fans! 🙌#TorontoNationals get @YUVSTRONG12 for #GT2019. pic.twitter.com/jbnsXHWDmb
— GT20 Canada (@GT20Canada) June 20, 2019
वीरेंद्र सहवाग और जहीर खान यूएई में टी10 लीग खेले थे. पिछले महीने इरफान पठान को ड्राफ्ट के जरिये कैरेबियाई प्रीमियर लीग में शामिल किया था लेकिन उन्होंने ना तो प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लिया था और ना ही बीसीसीआई से अनुमति ली थी.
बीसीसीआई ने उनके भाई युसूफ को दो साल पहले हांगकांग टी20 टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये दी गई एनओसी भी वापिस ले ली थी.