नई दिल्ली/राजकोट: आईपीएल सीज़न 10 के 10वें दिन सैमुएल बद्री के बाद एंड्र्यू टाए ने सीज़न की दूसरी हैट-ट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. गुजरात के राजकोट में गुजरात लायंस और राइज़िं पुणे सुपरजाएंट के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पुणे की टीम ने टॉस हारकर बल्लेबाज़ों के संयुक्त प्रयास से गुजरात के सामने 174 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है.
एंड्र्यू टाय ने लाजवाब गेंदबाज़ी करते हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में महज़ 17 रन खर्चते हुए 5 विकेट चटकाए.
पुणे की शुरूआत बेहद खराब रही और अजिंक्ये रहाणे शून्य के स्कोर पर आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए. इसके बाद राहुल त्रिपाठी के साथ मिलकर स्टीव स्मिथ ने टीम के स्कोर को पावरप्ले में ही 64 रनों तक पहुंचा दिया. राहुल(33) के आउट होने के बाद पुणे की टीम ने लगातार अंतारल में विकेट गंवाए. पहले कप्तान स्मिथ 43 रन बनाकर चलते बने.
इसके बाद बेन स्टोक्स टाय की गेंद पर बोल्ड हो गए. स्टोक्स के बाद एक बार फिर एमएस धोनी की खराब फॉर्म जारी रही और वो 5 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने.
धोनी के विकेट के बाद मनोज तिवारी ने अंकित शर्मा के साथ मिलकर टीम को 150 रनों के पार पहुंचाया लेकिन अंतिम ओवर में एंड्रयू टाय का कमाल अभी बाकी था और उन्होंने अंकित शर्मा, मनोज तिवारी और शार्दुल ठाकुर को आउट कर मुकाबले में अपनी टीम की वापसी करवाई.
टाय के अलावा बासिल थम्पी और ड्वेन स्मित ने पुणे के बल्लेबाज़ों को बांधे रखा. थम्पी ने 3 ओवरों में महज़ 21 रन दिए. वहीं स्मिथ ने 2 ओवरों में 9 रन गंवाकर 1 विकेट हासिल किया. हालांकि प्रवीण कुमार महज़ 4 ओवरों में कुल 51 रन खर्चकर सबसे महंगे साबित हुए.