बीच पर बनी कोठी में IPL मैच पर लगा रहे थे सट्टा, गोवा पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार
गोवा पुलिस ने कहा कि ‘सभी को आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते रंगे हाथों पकड़ा गया. कार्रवाई के दौरान 95,000 रुपये नकद, नौ मोबाइल फोन, दो लैपटॉप जब्त किए गए हैं.
पणजी: क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल के मैचों पर कथित रूप से सट्टा लगाने के आरोप में गोवा पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि कालांगुते थाना पुलिस ने बुधवार की रात कंडोलिम में बीच पर बनी एक कोठी पर छापा मार कर इन्हें गिरफ्तार किया.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पांचों की पहचान राजस्थान निवासियों राजू सिंह (25), मोहित कुमार (21), रवि ममतानी (30), सूरज सोनी (28) और सागर राठौड़ (28) के रूप में हुई है.
उन्होंने कहा, ‘‘सभी को आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते रंगे हाथों पकड़ा गया. कार्रवाई के दौरान 95,000 रुपये नकद, नौ मोबाइल फोन, दो लैपटॉप जब्त किए गए.’’ उन्होंने बताया कि पांचों के खिलाफ गोवा सार्वजनिक जुआ कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनज़र इंडियन प्रीमियर लीग के सीज़न 13 का आयोजन इस साल भारत की जगह यूएई में किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: IPL 2020: कोहली-रैना के बाद रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, आईपीएल में 5 हज़ार रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने