एक्सप्लोरर
Advertisement
द्रविड़ से हितों के टकराव के मुद्दे पर मांगी सफाई, BCCI पर भड़के गांगुली और भज्जी
सौरव गांगुली और टर्बनेटर हरभजन सिंह ने हितों के टकराव मामले में राहुल द्रविड़ को नोटिस देने पर बीसीसीआई को कड़ी लताड़ लगाई है.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के खिलाफ हितों के टकराव के मामले में भेजे गए नोटिस पर अब विवाद हो गया है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए बीसीसीआई को कड़ी लताड़ लगाई है. सौरव गांगुली ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट में हितों के टकराव का एक नया चलन. भगवान ही भारतीय क्रिकेट की मदद करे.
सौरव गांगुली के इस ट्वीट के बाद टीम इंडिया के टर्बनेटर हरभजन सिंह ने भी बीसीसीआई पर हमला बोला है. भज्जी ने भी कहा कि भारतीय क्रिकेट के लिए आपको राहुल द्रविड़ से बेहतर इन्सान नहीं मिल सकता.
आपको बता दें कि भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को बीसीसीआई के एथिक्स अधिकारी डी.के. जैन ने नोटिस भेज हितों के टकराव के मुद्दे पर सफाई मांगी है. जैन ने यह फैसला मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के सदस्य संजीव गुप्ता द्वारा की गई शिकायत के बाद लिया है.
इस मामले पर सौरव गांगुली ने लिखा,
भारतीय क्रिकेट में हितों के टकराव का एक नया चलन. खबरों में बने रहने का सबसे अच्छा तरीका. अब भगवान ही भारतीय क्रिकेट को बचाए. राहुल द्रविड़ को बीसीसीआई के एथिक्स अधिकारी ने हितों के टकराव मामले मे नोटिल भेजा है.
गांगुली के इस ट्वीट को कोट करते हुए हरभजन ने भी लिखा और कहा,New fashion in indian cricket .....conflict of interest ....Best way to remain in news ...god help indian cricket ......Dravid Gets Conflict of Interest Notice from BCCI Ethics Officer https://t.co/3cD6hc6vsv.
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) August 6, 2019
सच में? पता नहीं ये किस दिशा में बढ़ रहे हैं. आपको भारतीय क्रिकेट के लिए उससे बढ़िया इन्सान नहीं मिल सका. ऐसे दिग्गज़ों को इस तरह का नोटिस भेजना उनका अपमान करने जैसा है. क्रिकेट को अपने भले के लिए इन दिग्गज़ों की सेवाओं की ज़रूरत है. सही में भगवान भारतीय क्रिकेट को बचाए.
आपको बता दें कि एमपीसीए के अजीवन सदस्य गुप्ता ने पहले भी सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और वीवीएस. लक्ष्मण के खिलाफ भी हितों के टकराव की शिकायत की थी. बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि द्रविड़ जो हाल ही में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के निदेशक नियुक्त किए गए हैं वह इंडिया सीमेंट्स के उपाध्यक्ष भी हैं और इस कंपनी के पास आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स का मालिकाना हक भी है. अधिकारी ने कहा, "हां, द्रविड़ को जैन ने पिछले सप्ताह नोटिस भेजा है और दो सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है." लेकिन ऐसी भी खबरें हैं कि द्रविड़ और इंडिया सीमेंट्स ने पूर्व कप्तान के एनसीए के मुखिया बनने के बाद करार खत्म करने का फैसला आमसहमति से ले लिया था.Really ?? Don’t know where it’s heading to.. u can’t get better person thn him for indian cricket. Sending notice to these legends is like insulting them.. cricket need their services for betterment.. yes god save indian cricket 🙏 https://t.co/lioRClBl4l
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) August 6, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement