कोलकाता: बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शनिवार को कहा कि रविवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होने वाला आईसीसी टी-20 विश्व कप का फाइनल फुल हाउस होगा मेजबान भारत सेमीफाइनल में हार कर विश्व कप से बाहर हो चुका है



रविवार को टी-20 विश्व कप खिताब के लिए वेस्टइंडीज और इंग्लैंड आमने-समाने होंगे



गांगुली ने फाइनल से पहले कहा, "एक भी टिकट नहीं बचा है स्टेडियम खचाखच भरा होगा"



गांगुली से जब उनकी पसंदीदा टीम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं इसमें विश्वास नहीं रखता लेकिन वेस्टइंडीज मजबूत लग रही है"



गांगुली ने कहा कि वह अब एक प्रशासक के तौर पर बड़े मैचों के आयोजन के आदी हो गए हैं



उन्होंने कहा, "हमने भारत-पाकिस्तान मैच का सफलता पूर्वक आयोजन किया हम अब बड़े मैचों के आयोजन के आदी हो गए हैं फाइनल हमारे लिए समस्या नहीं है"



उन्होंने कहा, "भारतीय टीम हर फाइनल नहीं खेल सकती दो सवश्रेष्ठ टीम फाइनल खेल रही हैं"



सेमीफाइनल में भारत के वेस्टइंडीज से हारने पर गांगुली ने कहा, "हम उस टीम से हारे जो शानदार खेल रही है"