First Century in Women's Under-19 T20 World Cup 2025: महिला अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप 2025 मलेशिया में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट का 10वां मुकाबला भारत और स्कॉटलैंड के बीच चल रहा है. जिसमें महिला टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में एक विकेट खोकर 208 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा. इस मैच में भारतीय टीम की ओपनर गोंगाडी तृषा ने अपनी शतकीय पारी से इतिहास रच दिया है. जो आज तक महिला अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप में नहीं हुआ था.
गोंगाडी तृषा ने रचा इतिहास
गोंगाडी तृषा ने अपना पहला शतक लगाया. इसके अलावा वह महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. उन्होंने यह कारनामा 17.6 ओवर में किया. मैसी मैसेरा ने गोंगाडी तृषा को गेंद फेंकी. यह एक गुड लेंथ डिलीवरी थी, जो ऑफ स्टंप के बाहर पिच हुई. तृषा ने बैकफुट पर जाकर शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ डिफेंसिव पुश खेला और सिंगल लिया. तृषा ने 53 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.
गोंगाडी तृषा ने इस खास पल का भरपूर आनंद लिया, अपनी टीम की तालियों का स्वागत किया और अपनी साथी खिलाड़ी को गले लगाते हुए मुस्कुराईं. स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों ने भी उनके शानदार प्रदर्शन की तारीफ की.
तृषा ने की शानदार साझेदारी
गोंगाडी तृषा ने पहले विकेट के लिए कमलिनी गुनालन के साथ 147 रन की साझेदारी की. कमलिनी 42 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद उन्होंने सानिका चालके के साथ 61 रन जोड़े. सानिका 20 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुईं. गोंगाडी तृषा ने इस मैच में 186.44 की स्ट्राइक रेट से 59 गेंदों में 110 रन बनाए. जिसमें 13 चौके और 4 छक्के शामिल हैं.
भारत बनाम स्कॉटलैंड महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप प्लेइंग XI
- भारत: जी कमलिनी (विकेटकीपर), गोंगाडी तृषा, सानिका चालके, निकी प्रसाद (कप्तान), ईश्वरी अवसारे, मिथिला विनोद, भाविका अहिरे, आयुषी शुक्ला, शबनम एमडी शकील, वैष्णवी शर्मा, सोनम यादव
- स्कॉटलैंड: पिप्पा केली, एम्मा वालसिंघम, पिप्पा स्प्राउल (विकेटकीपर), नियाम मुइर (कप्तान), नयमा शेख, चार्लोट नेवार्ड, एमिली बाल्डी, गैब्रिएला फॉन्टेनला, मैसी मैसीरा, मोली पार्कर, किर्स्टी मैककॉल
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तानी स्टार का रिकॉर्ड तोड़ेंगे अर्शदीप सिंह, इंग्लैंड के खिलाफ लेने होंगे महज 2 विकेट