IND vs AUS: भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर, सिडनी में पिछले एक हफ्ते से नहीं आया कोरोना का एक भी मामला
न्यू साउथ वेल्स की सरकार ने भारतीय क्रिकेटरों को कुछ आजादी देने का भी वादा किया था, जो क्वारंटीन पीरियड खत्म होने के बाद लागू होगा.
![IND vs AUS: भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर, सिडनी में पिछले एक हफ्ते से नहीं आया कोरोना का एक भी मामला Good news for the Indian team, there has not been a single case of Corona in Sydney for last one week IND vs AUS: भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर, सिडनी में पिछले एक हफ्ते से नहीं आया कोरोना का एक भी मामला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/12161351/team-india.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs AUS: सिडनी में पिछले एक हफ्ते के दौरान कोविड-19 का कोई भी स्थानीय ट्रांसमीशन मामला सामने नहीं आया है, जोकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है. सिडनी के ओलंपिक पार्क में पिछले 20 दिनों से महिला क्रिकेटर भी मौजूद हैं, जो महिला बिश बैश लीग (WBBL) में हिस्सा ले रही हैं.
69 दिन के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई भारतीय टीम को पहले ही क्वारंटीन पीरियड के दौरान अभ्यास और ट्रेनिंग करने की इजाइज दी जा चुकी है. इसके लिए बीसीसीआई ने टीम के दौरे से पहले ही शर्त रखी थी. भारतीय टीम इसके अलावा उसी तरह के खान-पान का ऑर्डर दे सकती है, जैसा कि उसे यूएई में आईपीएल के दौरान मिली थी.
इसके अलावा न्यू साउथ वेल्स की सरकार ने भारतीय क्रिकेटरों को कुछ आजादी देने का भी वादा किया था, जो क्वारंटीन पीरियड खत्म होने के बाद लागू होगा. कुछ सप्ताह पहले तक डब्ल्यूबीबीएल में खिलाड़ियों का आवागमन अभ्यास तक ही सीमित था. हालांकि अब सिडनी में स्थानीय स्तर पर एक सप्ताह के बाद भी कोरोना का मामला सामने नहीं आने के बाद थोड़ी राहत की बात है.
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की एक रिपोर्ट के अनुसार, डब्ल्यूबीबीएल के खिलाड़ी जॉइंट्स के लिए जगह छोड़ सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, "जो लोग डब्ल्यूबीबीएल विलेज में हैं, वे अब अपना खाना और कॉफी ले जा सकते हैं. वे होटल, जिम, क्रिकेट ग्राउंड तक ले जा सकते हैं."
बता दें कि महिला बिग बैश लीग 29 नवंबर को खत्म होगी. वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 नवंबर को पहला वनडे खेला जाएगा. तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद तीन ही मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी और फिर चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. टेस्ट सीरीज का पहला मैच पिंक बॉल (डे-नाइट) से खेला जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)