(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
GoodBye 2021: इस साल इन तीन दिग्गजों ने क्रिकेट को कहा अलविदा, किसी भी फार्मेट में खेलते दिखाई नहीं देंगे
GoodBye 2021: पिछले हफ्ते ही भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने क्रिकेट के हर फार्मेट से संन्यास की घोषणा की थी.
GoodBye 2021: साल 2021 में यूं तो कई खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की लेकिन इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलते नजर आते रहेंगे. हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्होंने इस साल पूरी तरह क्रिकेट को अलविदा कह दिया. यानी ये क्रिकेटर्स अब किसी भी फार्मेट और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलते नहीं दिखाई देंगे. ऐसे तीन दिग्गज खिलाड़ी ये हैं..
1. एबी डिविलियर्स
दक्षिण अफ्रीका के तुफानी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने इस साल नवंबर में सभी तरह के क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. इंटरनेशनल क्रिकेट से वे 2018 में ही सन्यास ले चुके थे. एबी डिविलियर्स आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. उन्होंने 184 आईपीएल मैचों में 39.70 की औसत से 5162 रन बनाए हैं. इनमें तीन शतक और 40 अर्धशतक शामिल रहे.
डिविलियर्स ने अपने देश के लिए 114 टेस्ट मैचों की 91 पारियों में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए. इनमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे क्रिकेट में भी उनका बल्ला खूब चला है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 228 वनडे मैचों में 53.50 की औसत से 9,577 रन बनाए. वनडे में उनके नाम 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, टी-20 क्रिकेट में डिविलियर्स ने 78 मुकाबलों में 1672 रन बनाए.
2. हरभजन सिंह
लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहे हरभजन सिंह ने पिछले हफ्ते क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया. ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहा. यानी वे अब आईपीएल व अन्य फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलते भी नजर नहीं आएंगे. टर्बनेटर नाम से मशहूर हरभजन ने टीम इंडिया के लिए कई बार मैच जिताऊं गेंदबाजी की है. लंबे दौर तक वे टीम इंडिया के मुख्य स्पिनर रहे हैं. हरभजन ने अपने करियर में 417 टेस्ट विकेट लिए हैं. वे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वालों की लिस्ट में 14वें स्थान पर हैं. हरभजन सिंह ने वनडे क्रिकेट में 269 विकेट लिए हैं. वे वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 22वें गेंदबाज हैं.
3. डेल स्टेन
दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने इस साल अगस्त में क्रिकेट के सभी फार्मेट से संन्यास ले लिया था. साल 2019 में उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट और वनडे मैच खेला था. साल 2021 तक वे टी-20 क्रिकेट खेलते रहे हैं. स्टेन के नाम 93 टेस्ट मैचों में 439 विकेट दर्ज हैं. वे टेस्ट क्रिकेट के 8वें सबसे सफल गेंदबाज हैं. स्टेन सीमित ओवरों के क्रिकेट में भी काफी सफल रहे हैं. उन्होंने 125 वनडे मैचों में 196 विकेट और 47 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 64 विकेट हासिल किए हैं.
यह भी पढ़ें..