GoodBye 2021: इस साल कोरोना महामारी का सबसे ज्यादा प्रभाव वनडे क्रिकेट पर रहा. क्रिकेट की लगभग सभी दिग्गज टीमों के वनडे मैच खेलने की संख्या दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाई. टीम इंडिया ने जहां इस साल सिर्फ 6 वनडे मैच खेले. वहीं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी टीमों के हिस्से भी महज 3-3 वनडे मुकाबले आए. टेस्ट और टी-20 क्रिकेट पर कोरोना का असर कम रहा. 


क्रिकेट की 10 बड़ी टीमों का साल 2021 का वनडे रिकॉर्ड


ऑस्ट्रेलिया: 3 मैच खेले/ 2 जीत/ 1 हार
न्यूजीलैंड: 3 मैच खेले/ 3 जीत/ 0 हार
अफगानिस्तान: 3 मैच खेले/ 3 जीत/ 0 हार
भारत: 6 मैच खेले/ 4 जीत/ 2 हार
पाकिस्तान: 6 मैच खेले/ 2 जीत/ 4 हार
इंग्लैंड: 9 मैच खेले/ 6 जीत/ 2 हार
वेस्ट इंडीज: 9 मैच खेले/ 4 जीत/ 5 हार
दक्षिण अफ्रीका: 10 मैच खेले/ 3 जीत/ 5 हार
बांग्लादेश: 12 मैच खेले/ 8 जीत/ 4 हार
श्रीलंका: 15 मैच खेले/ 4 जीत/ 10 हार 


टेस्ट क्रिकेट पर कम रहा कोरोना का साया
कोरोना महामारी का असर टेस्ट क्रिकेट पर कम रहा. भारत (13), इंग्लैंड (14) और वेस्टइंडीज (10) ने जहां हर साल की तरह इस साल भी 10 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले. पाकिस्तान और श्रीलंका ने 9-9 टेस्ट मैच में हिस्सा लिया. ऑस्ट्रेलिया (4), दक्षिण अफ्रीका (5) और न्यूजीलैंड (6) ने इस साल कम टेस्ट क्रिकेट खेला. 


टी-20 पर बिल्कुल असर नहीं
टी-20 क्रिकेट पर कोरोना का असर बिल्कुल न के बराबर रहा. क्रिकेट की सभी बड़ी टीमों ने इस साल 15 से 30 टी-20 मैचों में भाग लिया. टी-20 वर्ल्ड कप का भी सफल आयोजन हुआ. वहीं आईपीएल और बिग बैश जैसे फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी पूरे-पूरे मैच खेले गए.