भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया. इसके साथ भारत ने चार मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. साथ ही भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी अपने पास बरकरार रखा है. वहीं सोशल मीडिया पर भारतीय टीम को बधाई देने का सिलसिला जारी है. इस क्रम में अब Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने भारतीय टीम को बधाई दी है.
Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने दी बधाई
Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने गाबा में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद इस टेस्ट सीरीज को अब तक की सबसे बड़ी जीत करार दिया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा 'अब तक की सबसे बड़ी टेस्ट श्रृंखला जीत में से एक'
हर्ष गोयनका ने व्यक्त की खुशी
वहीं व्यवसायी हर्ष गोयनका ने भी भारतीय टीम की इस जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "क्या जीत है! यह भारतीय टीम अब तक की सबसे महान टीमों में से एक है."
सोशल मीडिया पर वायरल हुए मीम
फिलहाल भारतीय टीम की जीत के बाद से सोशल मीडिया पर कई मीम वायरल हो रहे हैं. क्रिकेट फैंस #TeamIndia और #IndiavsAus जैसे हैशटैग का उपयोग करके ऐतिहासिक जीत पर खुशी व्यक्त कर रहे हैं.
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को यहां चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया. इसके साथ भारत ने चार मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. साथ ही भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी अपने पास बरकरार रखा है. ऑस्ट्रेलिया को इस मैदान पर पिछली हार नवंबर 1988 में मिली थी, जब वेस्टइंडीज ने उसे नौ विकेटों से करारी शिकस्त दी थी. उस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को 32 साल बाद गाबा के मैदान पर एक बार फिर से हार मिली है और इस बार उसे भारत ने धूल चटाई है.
इसे भी पढ़ेंः
IND vs AUS: एडीलेड में 36 रन पर ऑल आउट होने के बाद कैसे अजिंक्य रहाणे ने बदल दी इंडिया की किस्मत