सदी के महानतम क्रिकेटर सर डॉनाल्ड जॉर्ज ब्रैडमैन की आज 110वीं जयंती है. इस अवसर गुगल ने भी 'गूगल डूडल' के जरिए उन्हें सम्मान दिया है. डूडल में ब्रैडमैन को अपने बल्ले से स्ट्रोक मारते हुए देखा जा रहा है. ब्रैडमैन का जन्म 1908 में ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के कूटामुंड्रा में हुआ था. ब्रैडमैन को 'द डॉन' के नाम से भी जाना जाता है.
क्रिकेट में शायद ही कोई ऐसा खिलाड़ी होगा जो ब्रैडमैन को अपना आदर्श नहीं मानता होगा. ब्रैडमैन ने अपने खेल से क्रिकेट की एक नई परिभाषा गढी और शायद यही वजह है कि आज तक क्रिकेट में उनके कईं रिकॉर्डों को तोड़ा नहीं जा सका है.
कई बार भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की तुलना ब्रैडमैन की गई लेकिन वो भी उनके कई रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए. 20 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले ब्रैडमैन के 99.94 की औसत से रन बनाने के रिकॉर्ड को आजतक कोई भी रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है.
उनके इस रिकॉर्ड की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है. ब्रैडमैन टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसे रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए थे जिसे शायद ही कोई क्रिकेटर तोड़ पाता. ब्रैडमैन ने अपने करियर में कुल 52 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 99.94 की औसत से रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में ब्रैडमैन 100 की औसत से रन बनाने के बहुत करीब थे लेकिन आखिरी मैच में वो बिना खाता खोले ही आउट हो गए और उनका रिकॉर्ड अधूरा रह गया.
30 नवम्बर, 1928 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले ब्रैडमैन का सबसे अधिक औसत साउथ अफ्रीका के खिलाफ रहा. ब्रैडमैन साउथ अफ्रीका के कुल पांच मैचों में बल्लेबाजी की जिसमें उनका औसत 201.50 रहा और उन्होंने 806 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के अलाव ब्रैडमैन भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच-पांच मैच खेले.
ब्रैडमैन सबसे अधिक इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरे. इंग्लैंड के खिलाफ ब्रैडमैन ने 37 मैचों में 89.78 की औसत से 5080 रन बनाए जिसमें 19 शतक और 12 अर्द्धशतक शामिल है. इसके अलावा बांकि देशों के खिलाफ उन्होंने 10 शतक लगाए.
टेस्ट सीरीज में उन्होंने सात बार 500 से अधिक रन बनाए हैं. क्रिकेट से संन्यास के बाद ब्रैडमैन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में एक प्रशासक और चयनकर्ता के रूप में काम किया. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 14 से 18 अगस्त, 1948 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.
25 फरवरी, 2001 को 92 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. साल 2001 में ही उस समय के प्रधानमंत्री जॉन हावर्ड ने ब्रैडमैन को 'ग्रेटेस्ट लिविंग आस्ट्रेलियन' करार दिया. उनकी छवि को स्टैंम्प और सिक्कों में भी उभारा गया.