Womens T20 World Cup 2024: विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के जश्न में गूगल ने शेयर किया अनोखा डूडल, देखें क्या है मामला
Google Doodle Today: विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक खेला जाएगा. जिसमें पहला मैच बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाना है. इससे पहले गूगल ने एक खास डूडल शेयर किया है.
Womens T20 World Cup 2024: आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. इसका पहला मैच आज यानी 3 अक्टूबर को दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा. इस खास मौके को गूगल ने अपने अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया है. गूगल ने खास डूडल के जरिए महिला क्रिकेटरों को सम्मानित किया है, जो दुनिया भर में खेल के प्रति उनके जुनून और समर्पण को दर्शाता है. टूर्नामेंट की शुरुआत यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में हो रही है, जहां 10 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी. आज के पहले मैच में बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीमें शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी.
गूगल का खास डूडल
आज के गूगल डूडल में तीन महिला क्रिकेटरों की एनिमेटेड तस्वीर है. एक खिलाड़ी बल्लेबाजी कर रही है, दूसरी कैच लेने के लिए कूद रही है और तीसरी खिलाड़ी विकेट लेने का जश्न मना रही है. यह डूडल न केवल महिला क्रिकेटरों की उपलब्धियों को उजागर करता है बल्कि आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के 9वें एडिशन की शुरुआत का भी जश्न मनाता है.
टीमें कैसे पहुंचेगी फाइनल तक?
आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप स्टेज में हर टीम का लक्ष्य सेमीफाइनल में जगह बनाना होगा, जिसके लिए उन्हें अपने ग्रुप में टॉप पर रहना होगा. सेमीफाइनल जीतने वाली टीमें फाइनल में पहुंचेंगी. खास बात यह है कि इस बार स्कॉटलैंड पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहा है, जबकि डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया सातवें खिताब की ओर बढ़ने के इरादे से मैदान पर उतरेगा.
कहां देखें लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग
भारत में विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सभी मैचों का सीधा टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं, डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी, जिससे फैंस कहीं से भी अपने पसंदीदा मैच देख सकेंगे.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय महिला टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव , श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन
ट्रैवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवेर, साइमा ठाकोर
नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व: राघवी बिस्ट, प्रिया मिश्रा
यह भी पढ़ें:
KBC 16: अमिताभ बच्चन ने पूछा 6.4 लाख रुपये का सवाल, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल में कंफ्यूज हुआ कंटेस्टेंट