Google India Reaction On Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए दिख रहे हैं. गाबा में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट की पहली पारी में बुमराह ने 6 विकेट चटकाए थे. इसके बाद वह बैटिंग में टीम के लिए योगदान देते हुए दिख रहे हैं. गाबा टेस्ट के बीच बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल का जवाब देते हुए गूगल करने का जिक्र किया था. अब खुद गूगल ने बुमराह की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस पर रिएक्ट किया. 


दरअसल टीम की खराब बैटिंग देखकर एक रिपोर्टर ने बुमराह से गाबा की स्थिति को देखते हुए भारत की बल्लेबाजी के प्रदर्शन पर सवाल किया. इसका जवाब देते हुए बुमराह ने रिपोर्टर को दिलचस्प जवाब दिया था. 


रिपोर्ट ने बुमराह से पूछा, "बल्लेबाजी पर आपका क्या आकलन है, हालांकि आप जवाब देने के लिए बेस्ट नहीं हैं, लेकिन आप टीम की स्थिति के बारे में क्या सोचते हैं, गाबा की कंडीशन को देखते हुए?


जवाब देते हुए बुमराह ने कहा, "यह दिलचस्प सवाल है. लेकिन आप मेरी बल्लेबाजी की काबीलियत पर सवाल कर रहे हैं. आपको गूगल करना चाहिए और देखना चाहिए कि टेस्ट ओवर में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए हैं? लेकिन मजाक से हटकर, यह दूसरी स्टोरी है."






गूगल ने किया रिएक्ट 


अब गूगल इंडिया की तरफ से बुमराह के जवाब में रिएक्शन आया. एक्स पर गूगल इंडिया ने बुमराह की प्रेस कॉन्फ्रेंस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए लिखा, "मैं सिर्फ जस्सी भाई में यकीन करता हूं." गूगल ने इंग्लिश में यह वही आइकॉनिक डायलॉग है, मोहम्मद सिराज ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद बोला था. 


चौथे दिन के बाद भारत मुकाबले में पीछे


चार दिन पूरे हो जाने के बाद भी टीम इंडिया मुकाबले में पीछे है. चौथे दिन स्टंप्स होने तक भारतीय टीम ने 252/9 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. इस दौरान आकाशदीप ने 27 और बुमराह ने 10 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया मुकाबले में 193 रनों से पीछे है.


 


ये भी पढ़ें...


IND W vs WI W: वेस्टइंडीज की धुआंधार बैटिंग के आगे टीम इंडिया फ्लॉप, 9 विकेट से गंवाया दूसरा टी20