(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Google के CEO सुंदर पिचाई की भविष्यवाणी, भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल
गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई को लगता है कि इंग्लैंड एंड वेल्स में खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप 2019 के फाइनल में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. भारतीय मूल के सुंदर पिचाई ने कहा है कि वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मैच में भारत बाजी मार ले जाएगा.
वर्ल्ड कप 2019 में आज 19वां मुकाबला होने जा रहा है. इस मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड की टक्कर वेस्टइंडीज से है. अभी तक के मुकाबले के बाद टॉप की 4 टीमें न्यूजीलैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड है. लेकिन कई लोगों ने भविष्यवाणी कर दी है कि सेमीफाइनल इन 4 टीमों के बीच ही खेला जाएगा तो वहीं कई लोगों ने फाइनल मुकाबले के लिए भी टीम चुन ली है. इस बीच गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी एक बड़ा बयान दे दिया है.
गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई को लगता है कि इंग्लैंड एंड वेल्स में खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप 2019 के फाइनल में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. भारतीय मूल के सुंदर पिचाई ने कहा है कि वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मैच में भारत बाजी मार ले जाएगा.
दरअसल एक समिट के दौरान सुंदर ने कहा कि फाइनल इंग्लैंड और भारत के बीच होना चाहिए, लेकिन आप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बारे में कुछ नहीं कह सकते. यह दोनों भी अच्छी टीमें हैं. बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मैच 14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा.
सुंदर ने अपने बेसबॉल को लेकर कहा कि, ''जब मैं यहां पहली बार आया था तब मैंने बेसबॉल सीखने की कोशिश की थी. मेरे लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण था. मेरे पहले मैच में मैंने गेंद को अच्छा मारा था, लेकिन लोगों ने उसे सराहा नहीं. जब आप क्रिकेट खेलते हैं तो आप हमेशा अपना बैट लेकर भागते हैं, इसलिए मैंने बेसबॉल में भी ऐसा किया, लेकिन मुझे बाद में पता चला कि बेसबॉल काफी मुश्किल है. तब मैंने सोचा कि मैं कई चीजों से तालमेल बैठा सकता हूं, लेकिन मैं क्रिकेट ही खेलूंगा.''