आजादी के 75 साल पूरे होने पर भारत और बाकी दुनिया के बीच क्रिकेट मैच करना चाहती सरकार, BCCI को भेजा प्रस्ताव
BCCI: भारतीय प्लेइंग 11 बनाने में ज्यादा मुश्किल नहीं आएगी. जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज 20 अगस्त को खत्म हो रही है. इस सीरीज से कुछ खिलाड़ी 22 अगस्त को ही आयेंगे.
Board of Control for Cricket in India: भारत सरकार (Indian goverment) देश की आजादी के 75 साल पूरे होने (India's 75 years of independence) के उपलक्ष्य में 22 अगस्त को भारत और बाकी दुनिया के बीच क्रिकेट मैच आयोजित करना चाहती है. सरकार ने इसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को प्रस्ताव भेजा है. संस्कृति मंत्रालय ने बीसीसीआई को यह प्रस्ताव भेजा है. मंत्रालय बोर्ड अधिकारियों से बात कर रहा है कि वे भारतीय खिलाड़ियों और विदेश के पॉपुलर क्रिकेटरों को ‘आजादी का अमृत’ महोत्सव अभियान के तहत इस मैच में खिलाने की कोशिश करें.
प्रस्ताव पर हो रही है चर्चा
बीसीसीआई (BCCI) सूत्रों के मुताबिक इस समय प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है. एक सूत्र ने कहा कि हमें सरकार से भारत 11 और विश्व 11 के बीच 22 अगस्त को एक क्रिकेट मैच आयोजित करने का प्रस्ताव मिला है. विश्व 11 के लिये हमें कम से कम 13 से 14 खिलाड़ियों की जरूरत होगी, इसलिये हमें उनकी उपलबधता के बारे में जानकारी हासिल करनी होगी.
यह इवेंट हो रहे होंगे
बीसीसीआई (BCCI) सूत्रों ने कहा कि इस दौरान इंग्लिश घरेलू क्रिकेट भी चल रहा होगा और कैरेबियाई प्रीमियर लीग भी शुरू हो जायेगी. जहां तक इंटरनेशनल क्रिकेटरों की सेवाओं का संबंध है तो बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी आईसीसी सालाना कांफ्रेंस (22 से 26 जुलाई) के लिये बर्मिंघम में होंगे, जहां वे शायद अन्य बोर्ड से भारत में मैच के लिये अपने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज करने के लिये बात करें.
ये खिलाड़ी रहेंगे उपलब्ध
सूत्रों के अनुसार भारतीय प्लेइंग 11 बनाने में ज्यादा मुश्किल नहीं आएगी. जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज 20 अगस्त को खत्म हो रही है. इस सीरीज से कुछ खिलाड़ी 22 अगस्त को ही आयेंगे तो वे मैच के लिये उपलब्ध नहीं हो सकेंगे. हालांकि कुछ भारतीय खिलाड़ी जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं जाएंगे. इनमें विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आदि शामिल हैं, ऐसे में यह खिलाड़ी 22 अगस्त को उपलब्ध रहेंगे.
ये भी पढ़ें...
Shoaib Akhtar ने हज यात्रा पर भी बनाया रिकॉर्ड, शैतान को 100mph की रफ्तार से मारा कंकड़, Watch Video