नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच चल रहे विवाद को लेकर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शमी पर चर्चा हो सकती है. मुंबई में आज आईपीएल गवर्निग काउंसिल की बैठक होगी जिसमें यह फैसला लिया जाएगा कि शमी आईपीएल सीजन-11 में खेल पाएंगे या नहीं. शमी को इस साल नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा है.


यह बैठक मुंबई स्थित बीसीसीआई के मुख्यालय में होगी. बैठक आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला की अध्यक्षता में होगी जिसमें सीके खन्ना, कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी, कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी, सीईओ राहुल जौहरी और सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति की सदस्य डायना इडुलजी भाग लेंगी.


मोहममद शमी इस साल आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेल सकेंगे या नही, इस पर भी चर्चा हो सकती है. बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी का मामला एंटी करप्शन टीम को सौंप दिया है. एंटी करप्शन की टीम संभावित 21 मार्च को शमी से जुड़ी रिपोर्ट बीसीसीआई को सौंपेगी.


इस रिपोर्ट के बाद ही तय किया जएगा कि शमी की फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स उन्हें इस सीजन में टीम में शामिल करती या नहीं.


शमी की पत्नी हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा, जान से मारने की धमकी और मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए हैं. इस मामले में बीसीसीआई के प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय ने शमी पर पत्नी हसीन जहां के लगाये गए आरोपों की जांच के निर्देश दिए थे. राय ने एंटी करप्शन टीम के प्रमुख नीरज कुमार को शमी पर लगे करप्शन संबंधी आरोपों की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है.


हालांकि इस पत्र में गौर करने वाली बात यह है कि इसमें कही भी‘ मैच फिक्सिंग’ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया है. शमी पर लगें अलग-अलग आरोपों के कारण बीसीसीआई ने उनका केन्द्रीय अनुबंध भी रोक दिया.