Graeme Smith & Shane Watson On Hardik Pandya: कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 24 रनों से हराया. वहीं, इस हार के बाद हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ खेलने का सपना टूट गया. बहरहाल, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की हार पर पूर्व दिग्गज ग्रीम स्मिथ और शेन वॉटसन ने थिंक टैंक पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के फैसले पर सवाल खड़े किए. शेन वॉटसन का मानना है कि जब कोलकाता नाइट राइडर्स 57 रनों पर 5 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी, तब नमन धीर से गेंदबाजी करवाना बड़ी गलती थी.


'हार्दिक पांड्या का फैसला था या फिर मुंबई इंडियंस डगआउट का...'


शेन वॉटसन ने कहा कि नमन धीर से लगातार गेंदबाजी करना हार्दिक पांड्या का फैसला था या फिर मुंबई इंडियंस डगआउट का... यह बहुत बड़ी गलती थी. उस वक्त जसप्रीत बुमराह ने महज 1 ओवर डाला था. वेंकटेश अय्यर और मनीष पांडे की साझेदारी को तोड़ना जरूरी था, इसके लिए जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी आक्रमण पर लाना चाहिए था, लेकिन हार्दिक पांड्या और मुंबई इंडियंस थिंक टैंक ने ऐसा नहीं किया. इस तरह वेंकटेश अय्यर और मनीष पांडे को साझेदारी बढ़ाने का मौका मिला.


'जब नमन धीर और तिलक वर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे, उस वक्त...'


वहीं, आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके ग्रीम स्मिथ ने कहा इस बात में कोई दो राय नहीं कि हार्दिक पांड्या संघर्ष कर रहे हैं, वह साफतौर पर दबाव में दिख रहे थे. जब नमन धीर और तिलक वर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे, उस वक्त हार्दिक पांड्या इधर-उधर घूम रहे थे, यह मुंबई इंडियंस के कप्तान के दबाव को साफ तौर पर दिखाता है. इसके अलावा हार्दिक पांड्या बतौर कप्तान काफी संशय में नजर आए. लिहाजा, इसका खामियाजा मुंबई इंडियंस को भगुतना पड़ा.


ये भी पढ़ें-


'IPL के बाकी मैचों में मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेलें जसप्रीत बुमराह...', जानिए पूर्व दिग्गज ने क्यों कही ये बात?


Watch: पहले असहज दिखीं फिर दो शब्दों में दिया जवाब, जानें ऋषभ पंत से शादी के सवाल पर उर्वशी रौतेला का जवाब