India Vs South Africa: हाल ही में भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई है. इस सीरीज को टी20 विश्वकप 2022 की तैयारियों के रूप में देखा गया. सीरीज में कई भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया तो कुछ फीके नजर आए. ऐसे में अब कयास लगाए जाने लगे हैं कि इस सीरीज के किन खिलाड़ियों को विश्वकप स्क्वॉड में जगह मिल सकती है. इस सीरीज के लिए भारत आए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने मंगलवार को भारत की टीम से दो अजेय खिलाड़ियों को चुना.
इन दो खिलाड़ियों को चुना
Cricket.com से बात करते हुए स्मिथ ने हार्दिक और कार्तिक को टी20 विश्वकप के लिए दो अजेय खिलाड़ियों के रूप में चुना. उन्होंने कहा- “अभी भी बहुत क्रिकेट खेला जाना है इसलिए यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि अगले कुछ महीनों में क्या होने वाला है लेकिन आपको लगता है कि हार्दिक और कार्तिक उस टीम के अभिन्न अंग हैं. कार्तिक अच्छे से फिनिशर का रोल प्ले कर रहे हैं. वहीं पांड्या का भी शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन जारी है. ऐसे में मुझे लगता है कि दोनों ही खिलाड़ी विश्वकप टीम में जगह बना सकते हैं.
शानदार रहा है प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका सीरीज में हार्दिक पांड्या ने 4 पारियों में 153.9 के स्ट्राइक रेट से 117 रन बनाए. उन्होंने श्रृंखला में पांच ओवर भी फेंके, हालांकि वह बिना विकेट के रहे. दूसरी ओर कार्तिक ने चार पारियों में 158.6 की शानदार स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था. आईपीएल 2022 में भी दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा था. पांड्या ने जहां अपनी कप्तानी में गुजरात को चैंपियन बनाया तो वहीं कार्तिक ने आरसीबी के लिए फिनिशर का रोल बखूबी प्ले किया.
ये भी पढ़ें...