नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को टी-20 ग्लोबल लीग की टीम बीनोनी जालमी का मुख्य कोच बनाया गया है. इस बात की जानकारी टीम के मालिक जावेद अफरीदी ने दी है. टी-20 ग्लोबल लीग की शुरुआत इसी साल अक्टूबर में होगी.


36 साल के स्मिथ अपने काम की शुरुआत इस सप्ताह होने जा रहे ऑक्शन के साथ शुरु करेंगे. इसके साथ ही ज्यॉफ्रे टोयाना को स्मिथ का सहयोगी नियुक्त किया गया है. टी-20 ग्लोबल लीग की शुरुआत करते हुए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष क्रीस नेन्जानी ने कहा कि यह लीग एक गेम चेंजर साबित होगा.


आपको बता दें कि साउथ अफ्रीकी क्रिकेटरों को टी-20 का एक्सपर्ट माना जाता है. साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर ए.बी डिविलियर्स, हाशिम अमला, फाफ डूप्लेसी, डेल स्टेन, जे.पी ड्यूमनी आईपीएल में काफी सफल रहे है.


स्मीथ के पास 117 टैस्ट मैचों का अनुभव है जिसमें से 109 मैचों में उन्होंने कप्तानी की है. स्मिथ ने टेस्ट के अलावा साउथ अफ्रीका के लिए 197 वनडे मैच खेला है जिसमें 80.81 की स्ट्राइक रेट से 6989 रन बनाए हैं. इसके अलावा स्मिथ साउथ अफ्रीका के लिए 33 टी-20 मैच भी खेल चुके हैं.