IND vs ENG Test: इंग्लैंड को जीत का दावेदार मान रहे हैं ग्रीम स्वान, इन कारणों का दिया हवाला
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच एक जुलाई से एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट मैच खेला जाएगा.
Graeme Swann on IND vs ENG Test: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच होने वाले टेस्ट मैच से पहले पूर्व इंग्लिश स्पिनर ग्रीम स्वान (Graeme Swann) का रिएक्शन आया है. उन्होंने इस मैच में इंग्लैंड (England) को जीत का प्रबल दावेदार बताया है. अपने इन अनुमान के पीछे उन्होंने कई कारण भी गिनाएं हैं, जिनमें वर्तमान में इंग्लैंड टेस्ट टीम की जबरदस्त लय और इंग्लैंड का मौसम शामिल है.
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ बातचीत करते हुए ग्रीम स्वान ने कहा है, 'इंग्लैंड इस वक्त बेहद अच्छी स्थिति में है और मैं कहूंगा कि न्यूजीलैंड के साथ हुई टेस्ट सीरीज के बाद वह फेवरेट नजर आ रही है. भारत ने अभी यहां सिर्फ एक वार्म-अप मैच खेला है और वे यहां ठंड में आ रहे हैं, यह मेहमान टीम के लिए एक बड़ा नुकसान है. दूसरी तरफ इंग्लैंड ने अभी लगातार तीन टेस्ट मैच जीते हैं तो यह बात उन्हें जीत का दावेदार बनाती है.'
स्वान कहते हैं, 'यह वक्त इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के लिए बहुत बुरा है क्योंकि उन्होंने अभी अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेले हैं और दमदार प्रदर्शन भी किया है. आप उस इंग्लिश टीम से भिड़ने जा रहे हैं, जहां जो रूट फॉर्म में हैं, जहां ऑली पॉप इंग्लैंड के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं और जहां बेन स्टोक्स ने टीम को एकजुट किया है और बेहद ही पॉजिटिव और रॉक एंड रोल फैशन में खेल रहे हैं.'
ग्रीम स्वान कहते हैं, 'इंग्लैंड की सलामी जोड़ी जरूर थोड़ी कमजोर बनी हुई है लेकिन बाकी सभी पोजिशन काफी मजबूत हैं. यहां तक कि स्पिनर जैक लीच जो कि बहुत ज्यादा दबाव में थे उन्होंने भी आखिरी मैच में 10 विकेट चटकाए हैं.'
यह भी पढ़ें..
IND vs IRE: अगले साल IPL खेलता नजर आ सकता है आयरलैंड का यह खिलाड़ी, हार्दिक पांड्या ने दिए संकेत