एक्सप्लोरर
Advertisement
पाकिस्तान के बैटिंग कोच रहे ग्रांट फ्लावर ने कहा- पाकिस्तान में है आजादी की कमी, वहां के पूर्व खिलाड़ी हैं गद्दार
पाकिस्तान टीम के बैटिंग कोच रहे ग्रांट फ्लावर ने पूर्व खिलाड़ी और दूसरे लोगों पर कई आरोप लगाए हैं. पीसीबी ने उनके कॉन्ट्रैक्ट को खत्म कर दिया है. ग्रांट फ्लावर ने कहा कि पाकिस्तान में रहने के दौरान उन्हें आजादी और सिक्योरिटी की कमी लगी और यहां के पू्र्व खिलाड़ी धोखेबाज हैं.
पाकिस्तान टीम के बैटिंग कोच रहे ग्रांट फ्लावर ने पाकिस्तान के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान में आजादी की कमी और सिक्योरिटी ऐसे कुछ पहलू हैं जिन्होंने देश में कलह और उसे अलग अलग हिस्सों में बांट दिया है. फ्लावर पांच सालों तक पाकिस्तान टीम के बैटिंग कोच रहे थे.
साल 2014 में ग्रांट फ्लावर को पाकिस्तान टीम का बैटिंग कोच बनाया गया था. लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनके कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू करने से इंकार कर दिया है. इएसपीएन को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि पाकिस्तान में उन्हें सबसे बुरा क्या लगा? इसपर उन्होंने कहा कि यहां सिक्योरिटी की चिंता और आजादी की कमी है.
जिंबाब्वे के पूर्व क्रिकेटर उस वक्त भी टीम के साथ थे जब पाकिस्तान की टीम ने भारत को साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में मात दिया था. उनसे जब ये पूछा गया कि वो यहां क्या सबसे ज्यादा मिस करेंगे. इसपर उन्होंने जवाब दिया कि पूर्व खिलाड़ियों का पीछे से वार करना और धोखा देना. यहां के टीवी चैनल्स में राजनीति होती है इसमें पत्रकार और पीसीबी भी शामिल है. मैं इस चीज को कभी नहीं भूल पाउंगा.
इस दौरान फ्लावर ने बाबर आजम को एक ऐसा बल्लेबाज बताया जिन्हें कोचिंग देने में उन्हें सबसे ज्यादा मजा आया. वहीं उन्होंने हैरिस सोहेल की भी तारीफ की और कहा कि वो बेहतरीन कर सकते हैं उनमें अभी काफी प्रदर्शन बाकी है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion